UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह और शिक्षक तनुज से एसटीएफ ने 10 घंटे पूछताछ
UKSSSC Paper Leak Case एसटीएफ ने हाकम सिंह और शिक्षक तनुज से 10 घंटे पूछताछ की। कोर्ट से हाकम सिंह रावत की तीन दिन तो शिक्षक तनुज का दो दिन की पुलिस रिमांड मिली है। एसटीएफ दोनों आरोपितों के संपर्कों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून : UKSSSC Paper Leak Caseउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक परीक्षा के पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत व उसके नजदीकी माने जा रहे शिक्षक तनुज का एसटीएफ ने पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। हाकम सिंह का तीन दिन जबकि तनुज का दो दिन का रिमांड मिला है। पहले दिन एसटीएफ की अलग-अलग टीमों ने हाकम सिंह व तनुज से 10 घंटे पूछताछ की। पूछताछ में दोनों केस संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बुधवार को दोनों आरोपितों को साथ लेकर एसटीएफ उत्तरकाशी जा सकती है।
दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की
राजकीय इंटर कालेज नैटवाड़ मोरी में फिजिकल टीचर शिक्षक तनुज शर्मा ही हाकम सिंह का लेनदेन का सारा हिसाब-किताब रखता था। ऐसे में एसटीएफ ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। टीम ने हाकम सिंह ने उसके विदेश दौरों और धामपुर कनेक्शन के बारे में पूछा।
- इसके अलावा अभ्यर्थियों से ली गई रकम दोनों ने कहां-कहां खर्च की, इसकी जानकारी भी एसटीएफ जुटा रही है।
- इसके अलावा हाकम सिंह से अन्य परीक्षाओं के बारे में भी एसटीएफ ने पूछताछ की।
- बता दें कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कनिष्ठ सहायक (न्यायिक), सचिवालय रक्षक और फारेस्ट गार्ड की दोबारा जांच के निर्देश जारी किए हैं।
- इन भर्तियों में गड़बड़ियों में हाकम सिंह का हाथ होने की संभावना है, ऐसे में पूछताछ के दौरान उससे काफी कुछ हासिल होने की संभावना है।
नकल करने वाले 60 अभ्यर्थियों की हो चुकी है पहचान
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ अब तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं नकल करने वाले 60 अभ्यर्थियों की पहचान भी कर ली गई है।
- परीक्षा में शामिल लगभग 80 अभ्यर्थियों ने आकर अपने बयान दर्ज करा दिए हैं, लेकिन बयान दर्ज कराने वालों में कुछ वह अभ्यर्थी भी हैं, जिनका परीक्षा में नकल और अनुचित साधनों का उपयोग करने में संलिप्तता नहीं है।
- एसटीएफ की जांच में नकल में पहचाने गए अधिकतर नकलची फरार चल रहे हैं।
रिमांड पर बाहर आते ही हाकम सिंह का फेसबुक प्रोफाइल लाक
14 अगस्त को जेल गए हाकम सिंह रावत की फेसबुक प्रोफाइल से लोगों ने तमाम अधिकारियों व मंत्रियों की फोटो निकालकर वायरल की। मंगलवार को जैसे ही हाकम सिंह रिमांड पर जेल से बाहर निकला तो उसका फेसबुक प्रोफाइल लाक हो गया। अब यह भी सवाल उठ रहा है कि जेल में रहने के दौरान हाकम सिंह की फेसबुक प्रोफाइल खुली तो उसके रिमांड पर बाहर आते ही प्रोफाइल कैसे लाक हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।