Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak Case : हाकम सिंह रावत पर सरकार रही मेहरबान, गांव तक भिजवाया था हेलीकाप्टर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 11:58 PM (IST)

    हाकम सिंह रावत पर सरकार इतनी मेहरबान थी कि सरकार ने उसके गांव तक हेलीकाप्टर तक भिजवा दिया। चार साल बाद अब मामला सामने आया तो सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं कि जिलाधिकारी किसी विशेष के लिए किस तरह से शासन को हेलीकाप्टर के लिए पत्र लिख सकता है।

    Hero Image
    हाकम सिंह रावत पर सरकार इतनी मेहरबान थी कि सरकार ने उसके गांव तक हेलीकाप्टर तक भिजवा दिया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून:  UKSSSC Paper Leak Caseयूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत पर सरकार इतनी मेहरबान थी कि सरकार ने उसके गांव तक हेलीकाप्टर तक भिजवा दिया। चार साल बाद अब मामला सामने आया तो सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं कि जिलाधिकारी किसी विशेष के लिए किस तरह से शासन को हेलीकाप्टर के लिए पत्र लिख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र से इसकी पुष्टि हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में 10 अगस्त 2018 को हाकम सिंह के कहने पर उसकी मां के उपचार के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया था।

    तत्कालीन जिलाधिकारी उत्तरकाशी की ओर से अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग को पत्र लिखा गया था। जिसमें बताया गया था हाकम सिंह रावत पूर्व ग्राम प्रधान लिवाड़ी तहसील मोरी ने पत्र लिखकर अवगत कराया है कि उनकी माता का स्वास्थ्य दो दिन से खराब है।

    उन्हें इलाज के लिए देहरादून लाया जाना है। इसके बाद सरकारी तंत्र अलर्ट हुआ और आनन-फानन में हेलीकाप्टर की व्यवस्था कर हाकम सिंह की मां को देहरादून लाया गया।

    नियमानुसार देखा जाए तो हेलीकाप्टर किसी बड़ी आपदा व हादसे के दौरान इस्तेमाल किया जाता है। आज पहाड़ के हालात ये हैं कि हादसा होने पर वहां एंबुलेंस की व्यवस्था तक नहीं हो पाती और यहां सरकार ने सरकारी कोष से एक हेलीकाप्टर ही भेज दिया। सरकार की मेहरबानी के बाद हाकम सिंह ने फेसबुक पर उस समय मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे धीरेंद्र सिंह पंवार, जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी का आभार भी जताया।

    पुलिस रिमांड में एसटीएफ खुलवाएगी हाकम से राज

    उत्तराखंड व विदेश में करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक व पेपर लीक प्रकरण का मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत का एसटीएफ ने तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। मंगलवार से आरोपित का रिमांड शुरू होगा।एसटीएफ ने हाकम के करीबी बर्खास्त शिक्षक तनुज शर्मा का दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। 

    UKSSSC Paper Leak : अब तीन जनप्रतिनिधि और एक जेई का नाम भी चर्चा में