UKSSSC Paper Leak : अब तीन जनप्रतिनिधि और एक जेई का नाम भी चर्चा में
UKSSSC Paper Leak यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में कूटरचना 2021 में आवेदन करने के दौरान ही की गई। भाजपा से निष्कासित एवं जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के गिरफ्तार होने के बाद पेपर लीक गिरोह से कई कड़ियां जुड़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी जनपद सबसे ज्यादा चर्चाओं में है।
भाजपा से निष्कासित एवं जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के गिरफ्तार होने के बाद पेपर लीक गिरोह से कई कड़ियां जुड़ रही हैं। नौगांव सुनारा गांव निवासी अंकित रमोला की महिंद्रा स्कार्पियो वाहन को एसटीएफ के निर्देश पर पुरोला पुलिस ने सीज कर दिया है।
हाकम सिंह के करीबी अब एसटीएफ की रडार पर
एसटीएफ के अनुसार पेपर लीक मामले में इस वाहन का भी उपयोग हुआ था। अंकित रमोला के बाद अब पुरोला व मोरी क्षेत्र के दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और लोनिवि के एक जूनियर इंजीनियर का नाम भी चर्चा में है, जो हाकम सिंह के करीबी माने जाते हैं और अब एसटीएफ की रडार पर हैं।
यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में कूटरचना 2021 में आवेदन करने के दौरान ही की गई। पेपर लीक और नकल माफिया गिरोह ने अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों से आवेदन कराए। पुरोला, मोरी और नौगांव ब्लाक में प्रधान, खनन माफिया, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य ने आवेदन किया। फिर बेफिक्र होकर पेपर लीक का इंतजार किया।
पेपर लीक होने पर गिरोह के सदस्यों ने मुख्य सरगना के निर्देश पर अभ्यर्थियों को ठिकाने तक पहुंचाया। जिससे यह पूरा अंदेशा है कि पेपर लीक और नकल करने की तैयारी आवेदन के समय ही हो गई थी। एसटीएफ उत्तरकाशी जनपद से मुख्य सरगना सहित तीन की गिरफ्तारी कर चुकी है।
नौगांव सुनारा निवासी अंकित रमोला एक जनप्रतिनिधि के भाई का अघोषित मैनेजर है। अंकित रमोला का नाम अन्य भर्तियों में भी चर्चा में आया है।
यह भी बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधि के भाई की हाकम सिंह रावत से काफी निकटता है। इसी बीच लोनिवि में तैनात जूनियर इंजीनियर ने अपने परिवार के सदस्य को परीक्षा से पहले पेपर मुहैया कराने के लिए हाकम सिंह से संपर्क किया था।
वन रक्षक भर्ती में भी चर्चा में था मोरी
वन रक्षक भर्ती के दौरान भी उत्तरकाशी जिले का मोरी क्षेत्र खासी चर्चा में रहा है। वन रक्षक परीक्षा में नकल कराने का आरोप जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत पर लगा है। वन रक्षक भर्ती में नकल कराने के आरोप में हाकम सिंह रावत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। उस समय हाकम सिंह रावत गोवा चला गया था।
शासन सत्ता में बैठे नेता अधिकारियों के बीच ऊंची पहुंच रखने वाले हाकम सिंह रावत ने मामले को दबाए रखा। वन रक्षक भर्ती में भी मोरी और पुरोला क्षेत्र के कई युवक युवतियों का चयन हुआ है। जिनकी निकटता हाकम सिंह रावत से है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।