Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए तेवर में जनता के मुद्दों पर मुखर होगा उत्तराखंड क्रांति दल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 04:56 PM (IST)

    उक्रांद नए तेवर और कलेवर के साथ जन सरोकारों के लिए मुखर होगा। संगठन को मजबूत किया जाएगा और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा-कांग्रेस की पोल खोलेंगे।

    नए तेवर में जनता के मुद्दों पर मुखर होगा उत्तराखंड क्रांति दल

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) नए तेवर और कलेवर के साथ जन सरोकारों के लिए मुखर होगा। संगठन को मजबूत किया जाएगा और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर भाजपा-कांग्रेस की पोल खोलेंगे। यह कहना है पार्टी के संरक्षक बीडी रतूड़ी और त्रिवेंद्र सिंह पंवार का। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर राज्य का गठन हुआ था, वह अब तक अधूरा है। दोनों दलों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया। परिसंपत्तियों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ। 

     भाजपा ने डबल इंजन की बात कहकर सरकार बना ली, लेकिन उत्तर प्रदेश का रवैया वही है। जबकि अब तो केंद्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। देवभूमि में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पलायन जारी है, लेकिन सरकार को इस सबसे कोई सरोकार नहीं। कहा कि पार्टी प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का समर्थन करती है। 

     उन्होंने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर में संगठन के चुनाव कराने के लिए संयोजक, प्रभारी, चुनाव पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की। देहरादून जिले का सम्मेलन 16 जुलाई को होगा। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने हरिद्वार लोकसभा का प्रभारी बीडी रतूड़ी और टिहरी लोकसभा का प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार को बनाया है। 

     

    भाजपा-कांग्रेस का राज्य के हितों से कोई लेना-देना नही

    यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस का राज्य के हितों से कोई लेना-देना नही। कहा कि यूकेडी ने राज्य निर्माण में पूरी ताकत झोंकी, लेकिन राज्य को रास्ता दिखाने के लिए सत्ता की चाह नहीं रखी। यह यूकेडी की बहुत बड़ी भूल है। कहा कि सिर्फ आंदोलनों से समस्या का हल होने नहीं वाला। इसके लिए विधानसभा में पहुंच जरूरी। उन्होंने पार्टी में गुटबाजी पर भी खुलकर बोलते हुए कहा कि अब पार्टी कार्यालय में षड्यंत्र नही रचे जाएंगे। यदि उन्हें किसी भी बड़े नेता के साजिश में शामिल होने की शिकायत मिलती है तो वह उसे बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

     

      यह भी पढ़ें: बसपा की टिहरी और उत्तरकाशी जिला ईकाई का गठन

     यह भी पढ़ें: हरदा के हरेला में सियासत का तड़का, जानिए हरेला की खासियत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसपा के सामने अस्तित्व बचाने की चुनौती