गैरसैंण राजधानी न बनाए जाने के लिए प्रदेश की जनता भी जिम्मेदार
यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट का कहना है कि गैरसैंण के राजधानी न बनने के लिए के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा कांग्रेस है, उतनी ही जिम्मेदार जनता भी है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की स्थार्इ राजधानी गैरसैंण को न बनाए जाने के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा और कांग्रेस है, उतनी ही जिम्मेदार प्रदेश की जनता भी है।
उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्य मे सबसे पहले सत्ता सुख भोगने वाली राजनीतिक पार्टी है। उनका कहना था यदि राज्य की पहली केयरटेकर सरकार भारतीय जनता पार्टी 1 लाइन का प्रस्ताव पारित कर देती, तो आगे आने वाली सरकारें उस पर अमल करती।
भाजपा व कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया। दिवाकर भट्ट ने कहा कि आज राज्य में अधिकांश विद्यालयों पर ताले पड़ रहे हैं जिसका कारण विद्यालय को सुचारू रूप से न चलाया जाना है। जिनमें ना अध्यापक है ना पढ़ने वाले छात्र, उन्होंने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पहाड़ का किसान, बेरोजगार ओर ट्रांसपोर्टर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा हैं।
जबकि विधानसभा में बैठकर विधायक व मंत्री अपने वेतन व भत्ते बढ़ाने पर लगे हैं। दिवाकर भट्ट का कहना था कि आज सभी संविदा पर कार्यरत बेरोजगार नवयुवकों का भी भविष्य अंधकार में है। उन्होंने मांग की कि जो लोग संविदा पर कार्य कर रहे हैं उन्हें सरकार शीघ्र स्थाई करें जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में स्थानीय निकायों व निगम के चुनाव दमदार तरीके से लड़ेगी इसके लिए पूरी पार्टी कमर कस चुकी है। दिवाकर भट्ट ने नगर पालिका क्षेत्र में पढ़ने वाली तमाम मलिन बस्तियों को स्थाई किए जाने की भी सरकार से मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।