कांग्रेस का उपवास महज दिखावा: अजय भट्ट
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के उपवास कार्यक्रम को महज दिखावा करार दिया।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के उपवास कार्यक्रम को महज दिखावा करार दिया। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा तब सामने आया, जब दिल्ली में राजघाट पर उपवास पर बैठने से पहले कांग्रेस नेता छोले-भटूरे की दावत खाते हैं।
यह दलितों का उपहास और अपमान है। साथ ही यह कांग्रेस का असली चेहरा भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाटक दलितों समेत पूरे देश की जनता समझ रही है। कोई भी कांग्रेस के बहकावे में आने वाला नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर देश में नफरत का वातावरण बनाने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस कोशिश में वे दल भी जुड़ गए हैं, जिनका धरातल खिसक चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।