UK Board Result 2025: 12वीं में छात्रा रही टॉपर, लेकिन ओवरआल में पिछड़ा देहरादून जनपद
UK Board Result 2025 उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 में चम्पावत और पिथौरागढ़ ने हाईस्कूल और इंटर में शीर्ष स्थान हासिल किया है। देहरादून की अनुष्का राणा ने 12वीं में टॉप किया लेकिन ओवरआल प्रदर्शन में देहरादून 12वें स्थान पर रहा। शिक्षा मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को बधाई दी और अन्य जिलों को सुधार के लिए प्रेरित किया।

जागरण संवाददाता. देहरादून । UK Board Result 2025: मैदानी स्कूलों की तुलना में कम संसाधन और सुविधाओं वाले पहाड़ के स्कूलों ने इस बार भी परचम लहराया है। चम्पावत से जहां हाईस्कूल और इंटर में पिथौरागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दून से 12वीं की छात्रा अनुष्का राणा ने जरूर मेरिट में पहला स्थान प्राप्त किया, लेकिन ओवरआल प्रदर्शन में देहरादून जनपद का प्रदेश में 12वां स्थान है। अंतिम स्थान पर 87.61 प्रतिशत सफलता के साथ नैनीताल जनपद है।
बात करें हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों की तो कुमाऊं मंडल का चंपावत 96.97 प्रतिशत के साथ पहले, बागेश्वर 96.37 प्रतिशत लेकर दूसरे और 95.03 प्रतिशत के साथ गढ़वाल मंडल से रुद्रप्रयाग तीसरे स्थान पर रहा। पिथौरागढ़ 94.95 प्रतिशत लाकर चौथे, चमोली 94.62 प्रतिशत में पांचवें नंबर पर रहा।
87.61 प्रतिशत के साथ अंतिम पायदान पर नैनीताल
अल्मोड़ा जिला 93.59 प्रतिशत के साथ छठे, उत्तरकाशी 92.96 प्रतिशत के साथ सातवें, टिहरी 92.55 प्रतिशत के साथ आठवें, देहरादून 91.24 प्रतिशत के साथ नौवें और पौड़ी गढ़वाल जिला 89.70 प्रतिशत परिणाम के साथ दसवें नंबर पर है। ऊधमसिंह नगर जिला 88.47 प्रतिशत के साथ 11वें, देहरादून 88.40 प्रतिशत के साथ 12 वें और नैनीताल 87.61 प्रतिशत के साथ अंतिम पायदान पर रहा।
अनुष्का राणा।
हरिद्वार 74.47 प्रतिशत अंक के साथ रहा फिसड्डी
इंटर मीडियट में पिथौरागढ़ जिला 91.99 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, बागेश्वर 90.42 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, चमोली 90.26 प्रतिशत में तीसरे स्थान पर है।
चंपावत 89.84 प्रतिशत के साथ चौथे, टिहरी गढ़वाल 88.38 प्रतिशत के साथ पांचवें, रुद्रप्रयाग 88.21 प्रतिशत के साथ छठे, अल्मोड़ा 87.86 प्रतिशत के साथ सातवें, उत्तरकाशी 86.36 प्रतिशत के साथ आठवें, नैनीताल 84.23 प्रतिशत के साथ नौंवें, पौड़ी गढ़वाल 83.92 प्रतिशत के साथ दसवें नंबर पर है। ऊधम सिंह नगर 81.97 प्रतिशत के साथ 11वें, देहरादून 81.77 प्रतिशत के साथ 12वें व हरिद्वार 74.47 प्रतिशत के साथ अंतिम पायदान में रहा।
शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने हाईस्कूल और इंटर स्तर पर जनपद में पहले स्थान पर रहे क्रमश: चम्पावत और पिथौरागढ़ के शिक्षकों को बधाई दी। कहा अन्य जनपदाें को अगले वर्ष अपने प्रदर्शन में अभी से सुधार के उपाय प्रारंभ कर देने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।