Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यहां घर में घुस आया एक अजीब जानवर, परिवार की अटकी सांसें

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 08:40 PM (IST)

    देहरादून के रायवाला में ऊदबिलाऊ घर में घुस आया। उसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। ...और पढ़ें

    यहां घर में घुस आया एक अजीब जानवर, परिवार की अटकी सांसें

    रायवाला, जेएनएन। राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे रिहाइशी क्षेत्र में जंगली जानवरों के घरों में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। देर रात प्रतीत नगर के एक घर में अजीब सा दिखने वाला जानवर घुस गया, जिससे काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। वन कर्मियों ने बताया कि यह जानवर ऊदबिलाव है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीतनगर निवासी पुष्कर दत्त भट्ट के घर में गुरुवार देर रात एक विचित्र जंगली जानवर घुस आया। जानवर को देख कर घर में मौजूद लोग भयभीत हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो जानवर उनके किराएदार तेजराम भद्री के कमरे में जाकर दुबक गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। 

    वन विभाग की गश्ती टीम  मौके पर पहुंची और जंगली जानवर को पकड़ लिया। टीम को इसके लिए आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। रेंज अधिकारी प्रमोद ध्यानी ने बताया कि पकड़ा गया जानवर उदबिलाव है। संभवत किसी शिकारी जानवर से बचने के लिए वह आबादी की तरफ आया और घर में घुस गया। दरअसल इन दिनों क्षेत्र में गुलदार का आतंक पसरा हुआ है। गुरुवार सुबह भी एक गुलदार प्रतीतनगर में घुस आया था और एक बछिया पर हमला किया। ऊदबिलाव के घर में घुसने से भी गुलदार के आने की अफवाह फैल गयी। 

    यह भी पढ़ें: पांच घंटे तक बाथरूम में तेंदुए के साथ बंद रहा कुत्‍ता, जानिए- फिर क्या हुआ

    यह भी पढ़ें: मसूरी में होटल के डायनिंग हॉल में घुसा तेंदुआ, दहशत में आए होटल कर्मी

    यहां है आदमखोर गुलदार का आतंक, ड्रोन से की जा रही है तलाश