Move to Jagran APP

ऑनलाइन सिंगिंग आइडल कंपटीशन के विजेता बने देहरादून के उद्भव शर्मा

वाईएसआइ मोशन पिक्चर्स की ओर से आयोजित ऑनलाइन सिंगिंग आइडल कंपटीशन जीतकर उद्भव शर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 12 Jun 2020 05:33 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jun 2020 05:33 PM (IST)
ऑनलाइन सिंगिंग आइडल कंपटीशन के विजेता बने देहरादून के उद्भव शर्मा

देहरादून, जेएनएन। वाईएसआइ मोशन पिक्चर्स की ओर से आयोजित ऑनलाइन सिंगिंग आइडल कंपटीशन जीतकर उद्भव शर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। उद्भव वर्तमान में यूनिवर्सटिी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के बीटेक ऑनर्स कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं।

loksabha election banner

हाल ही में प्रतियोगिता के ऑडिशन लिए गए थे, जिसमें उद्भव का चयन हुआ। बेहतर प्रदर्शन कर उद्भव ने ग्रैंड फाइनल में प्रथम स्थान हासिल किया। उद्भव के पिता डॉ. राजीव कुमार शर्मा आधार ने बताया कि ऑनलाइन सिंगिंग प्रतियोगिता में देशभर से 85 हजार, 768 प्रतिभागियों में से टॉप-10 ने ग्रैंड फिनाले के लिए जगह बनाई। डॉ. राजीव कवि हैं और राष्ट्रीय कवि संगम देहरादून कार्यसमिति के सदस्य भी हैं। उनके बेटे की इस कामयाबी पर हिंदी साहित्य समिति, जिजीविषा, राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड आदि संस्थाओं ने बधाई दी।

आकाश-अक्षिता की जोड़ी ने राज्यवासियों से मांगे वोट

अपने डांस की बदौलत ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता के ऑनलाइन होम डांसर शो सीजन-6 में लोगों का दिल जीतने वाले दून के आकाश गोदियाल और अक्षिता बिजल्वाण की जोड़ी टॉप-10 में पहुंच गई है। अब विजेता बनने के लिए शुक्रवार रात नौ बजे तक प्रतिभागियों की ऑनलाइन वोटिंग होगी। आकाश और अक्षिता ने उत्तराखंड के लोगों से अपने पक्ष में अधिकाधिक वोटिंग करने की अपील की है। अक्षिता बिजल्वाण का परिवार बंजारावाला के टिहरी नगर में रहता है। 

पिता धनेश बिजल्वाण वकील हैं और मां दीपा गृहणी। अक्षिता एसजीआरआर से बीएससी द्वितीय वर्ष कर रही हैं। नेहरू कालोनी निवासी आकाश के पिता सोहन गोदियाल एक कंपनी में हैं और मां संगीता गृहणी हैं। आकाश उत्तराखंड ओपन बोर्ड से 12वीं कर रहे हैं। हाल ही में प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिए गए थे, जिसमें आकाश और अक्षिता ने एक डांस वीडियो बनाकर भेजा। इसके बाद ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत कई राउंड हुए, जिसमें दोनों ने शानदार नृत्य पेश कर प्रतियोगिता के टॉप-10 पहुंचने में कामयाबी हासिल की। प्रतियोगिता में ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर विजेताओं का नाम घोषित किया जाएगा।

इस तरह करें वोट

फोन पर डिज्नी हॉटस्टार एप डाउनलोड करें। यहां होम डांसर सर्च करें। जिसमें सभी 10 जोड़ी की फोटो और जानकारी मिलेगी। यहां अपने पसंदीदा प्रतिभागी को चुनकर वोट करें। एक व्यक्ति 50 तक वोट कर सकता है। रात नौ बजे तक वोट करने का अंतिम समय रहेगा, इसके बाद किए वोट निरस्त माने जाएंगे।

सौरव मैठाणी बना रहे गढ़वाली गजल की सीरीज

उभरते लोकगायक सौरव मैठाणी जल्द ही गढ़वाली गजल की सीरीज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे। इस सीरीज की तीन गजल वे अब तक तैयार कर चुके हैं, जबकि चार अन्य गजल जुलाई तक तैयार की जा सकेगी। सोशल मीडिया किस तरह से युवा कलाकारों के लिए बड़ा मंच बनता जा रहा है। इसका उदाहरण श्रीनगर के गायक अमित सागर की पूर्व में गाई गजल पर लोगों के लाइक और शेयर करने से देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: दून की वसुंधरा जरूरतमंदों को बांट रहीं मास्‍क, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने की तारीफ

अब सौरव मैठाणी भी गढ़वाली गजल की प्रस्तुति सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे। सौरव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते स्टेज शो नहीं हो सकते इसलिए कई कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं। लेकिन, उन्होंने लॉकडाउन शुरू होने से पहले सोचा था कि गढ़वाली गजल बनाकर स्टेज शो के बजाए यूट्यूब, फेसबुक लाइव के माध्यम से पेश करूंगा। बताया कि कई कवियों ने गजल का लेखन किया है, जिसे सीरीज के माध्यम से लोगों तक जल्द पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शिलॉन्ग हॉलिडे होम में शरारतों से गुदगुदा रहे हैं दून के प्रज्ज्वल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.