Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में पलटा लोडर वाहन; हिमाचल प्रदेश के दो युवकों की मौत

    By chandram rajguruEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 09:19 AM (IST)

    Uttarakhand News हिमाचल प्रदेश नंबर का लोडर वाहन विकासनगर से चूना एवं अन्य सामान लेकर नेरवा (हिमाचल प्रदेश) के लिए चला। सुबह करीब सात बजे हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर टिमराधार के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन सवार रोहित (19) पुत्र दिल बहादुर और मोहनलाल (25) पुत्र रतिराम दोनों निवासी चौपाल जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) की मौके पर मौत हो गई।

    Hero Image
    विकासनगर में खाई में पलटा हिमाचल प्रदेश का वाहन

    संवाद सूत्र, त्यूणी। Uttarakhand Accident: विकासनगर से नेरवा (हिमाचल प्रदेश) जा रहा एक लोडर वाहन हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर शुक्रवार सुबह टिमराधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार हिमाचल प्रदेश निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    शुक्रवार की सुबह हिमाचल प्रदेश नंबर का लोडर वाहन विकासनगर से चूना एवं अन्य सामान लेकर नेरवा (हिमाचल प्रदेश) के लिए चला। सुबह करीब सात बजे हरिपुर-क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर टिमराधार के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन सवार रोहित (19) पुत्र दिल बहादुर और मोहनलाल (25) पुत्र रतिराम दोनों निवासी चौपाल जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक विख्यात कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी चौपाल (हिमाचल प्रदेश) घायल हो गया।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सूचना पर प्रभारी तहसीलदार कालसी केशव दत्त जोशी के निर्देशन में राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर घायल चालक को खाई से निकाला और एंबुलेंस से राजकीय उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया। एसडीआरएफ टीम ने किसी तरह खाई से शवों को बाहर निकाला।

    राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी क्षेत्र चंदोऊ जगतराम शर्मा ने टीम के साथ दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद स्वजन को सौंप दिए। वहीं, प्रभारी तहसीलदार केडी जोशी ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां पर सड़क की चौड़ाई ठीक है, लेकिन सड़क सुरक्षा को पैराफिट नहीं हैं। राजस्व पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। तहसीलदार ने घटना की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Bus Accident: गंगोत्री हाईवे पर हादसों का डरावना इतिहास, चौंका देंगे बीते 28 साल के आंकड़े