Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की बाइकों के साथ उत्तर प्रदेश के दो शातिर गिरफ्तार, जेल भेजा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 05:58 PM (IST)

    सहसपुर थाने की धर्मावाला चौकी की पुलिस ने दो बाइक चोरी के मामले में उत्तरप्रदेश के शामली जिले के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से सहसपुर थाना क्षेत्र से चोरी दो बाइकें बरामद कर ली गई हैं। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।

    Hero Image
    आरोपितों के पास से चोरी दो बाइकें बरामद कर ली गई हैं। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।

    जागरण संवाददाता, विकासनगर: सहसपुर थाने की धर्मावाला चौकी की पुलिस ने दो बाइक चोरी के मामले में उत्तरप्रदेश के शामली जिले के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से सहसपुर थाना क्षेत्र से चोरी दो बाइकें बरामद कर ली गई हैं। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सहसपुर पर 2 जुलाई को ताज मोहम्मद निवासी खुशहालपुर ने तहरीर दी कि 27 जून को जब वह अपनी मां को धर्मावाला स्थित स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में दिखाने आया था। बाइक उसने बाहर खड़ी की थी। जब वह दोपहर में दो बजे के करीब हॉस्पिटल से बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने चोरी के पर्दाफाश के लिए चौकी प्रभारी धर्मावाला दीपक मैठाणी के नेतृत्त्व में पुलिस टीम गठित की और निर्देश दिए कि प्रत्येक घटनास्थल के आसपास लगे घरों, संस्थानों व दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए। पुराने वाहन चोरों की सूची बनाकर का सत्यापन करते हुए सख्ती से पूछताछ की जाए। सरहदी जनपदों के वाहन चोरों से भी पूछताछ की जाए। सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज व आवश्यक सूचनाओं के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जाए। जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने लगभग 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कर 22 पुराने वाहन चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई। टीम ने धर्मावाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइकों पर सवार दो युवकों को चेक किया। बाइकों के कागजात न दिखाने पर पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों मोटरसाइकिल चोरी की निकली।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime: साइबर ठगों का देशभर में फैला है जाल, 108 अपराधों में पाई गई संलिप्तता

    शिमला बाईपास धर्मावाला से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से एक बाइक ताज मोहम्मद और दूसरी बाइक यमुनानगर हरियाणा से चोरी की निकली। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान मोहित पुत्र पृथ्वी व विशाल पुत्र अशोक निवासीगण ग्राम भूरा शामली उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। आरोपितों से बरामद एचआर नंबर की बाइक चोरी का मुकदमा थाना चंदनीबाग जिला यमुनानगर हरियाणा में दर्ज है। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि खाने पीने के शौक ज्यादा हो जाने व जरूरतों को पूरा करने के लिए ही वह वाहन चोरी करते थे। आरोपितों ने स्वीकारा कि चोरी की बाइकों को बेचने के लिए धर्मावाला क्षेत्र में आए थे।

    यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती से छह साल तक किया दुष्कर्म, आठ बार कराया गर्भपात