Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीजों की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jul 2017 08:49 PM (IST)

    सरकारी इंतजामों को स्वाइन फ्लू लगातार चुनौती दे रहा है। इस बीमारी के दो और संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इनका हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में इलाज चल रहा था।

    देहरादून में स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीजों की मौत

    देहरादून, [जेएनएन]: सरकारी इंतजामों को स्वाइन फ्लू लगातार चुनौती दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जरूर जारी किया है, लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा। इस बीमारी के दो और संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इनका हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में इलाज चल रहा था। एक मरीज ऋषिकेश और दूसरा हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला था। इनकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद देहरादून में इस साल स्वाइन फ्लू से छह मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को दो और संदिग्ध मरीजों की मौत हो गई। इनमें ऋषिकेश निवासी मरीज की उम्र 54 वर्ष, जबकि हरिद्वार निवासी शख्स की उम्र 42 साल थी। इन दोनों को ही 15 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉक्टरों के मुताबिक दोनों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। 

    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण थे, इसलिए दोनों के सैंपल एनसीडीसी दिल्ली भेजे गए हैं। जिनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। डॉ. पंत ने बताया कि अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अस्पतालों को कम से कम 10 बेड का स्वाइन फ्लू और डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मौसम में नमी से स्वाइन फ्लू का बढ़ा खतरा, अब तक छह मौत

    यह भी पढ़ें: डेंगू पर स्वास्थ्य महकमा अब भी सुप्त अवस्था में

    यह भी पढ़ें: सामान्य मच्छर के काटने से भी हो सकता है डेंगू, यह बरतें सावधानी