Dehradun Crime News: एक मुकदमे की सप्लीमेंट चार्जशीट गुम होने पर दो कांस्टेबल निलंबित
Dehradun Crime News वर्ष 2015 में नगर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे की सप्लीमेंट चार्जशीट गुम होने पर एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। इनमें कांस्टेबल ओम प्रकाश सीओ सिटी कार्यालय व मुकेश कुमार धारा चौकी में तैनात है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Crime News वर्ष 2015 में नगर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे की सप्लीमेंट चार्जशीट गुम होने पर एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। इनमें कांस्टेबल ओम प्रकाश सीओ सिटी कार्यालय व मुकेश कुमार धारा चौकी में तैनात है। एसएसपी ने बताया कि 2015 में नैनीताल बैंक से कार लोन लेने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद सप्लीमेंट चार्जशीट तैयार की गई, जो कि नगर कोतवाली से सीओ सिटी कार्यालय भेजी गई। इसके बाद सप्लीमेंट चार्जशीट गुम हो गई।
धारा चौकी में तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार के अनुसार उसने चार्जशीट सीओ सिटी कार्यालय में जमा कर दी, जबकि सीओ सिटी कार्यालय में चार्जशीट मिली नहीं। लापरवाही सामने आने पर दोनों कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है। मामले की जांच जारी है।
कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर को बदला
एसएसपी ने शुक्रवार को कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी को हटाकर उनकी जगह एसओजी के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्या पाल को जिम्मेदारी सौंपी है। इंस्पेक्टर विद्याभूषण नेगी को एसएसपी आफिस में तैनात किया गया है।
युवती से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
देहरादून के क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया है। एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी करती है। विभाग में एक व्यक्ति रोहित नंदन भी काम करता है। आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।