Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकान में घुसे चोर कर बैठे ऐसी गलती, पुलिस ने दबोचा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 05:00 AM (IST)

    एक दुकान में घुसे चोरों ने ऐसी गलती कर दी कि वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों भीतर खुसर-पुसर कर रहे थे। इसमें एक बीबीए का छात्र है।

    दुकान में घुसे चोर कर बैठे ऐसी गलती, पुलिस ने दबोचा

    देहरादून, [जेएनएन]: एक दुकान में घुसे चोरों ने ऐसी गलती कर दी कि वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों भीतर खुसर-पुसर कर रहे थे। इसमें एक बीबीए का छात्र है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रात करीब एक बजे चीता टीम के सिपाही सोनी कुमार व गौरव गश्त पर थे। डायनासोर पार्क के पास उन्हें एक परचून की दुकान के शटर के दोनों किनारों पर ईंटें रखी दिखीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: ससुराल से लौटकर आया तो घर के हाल देखकर उड़ गए होश

    इस पर सिपाही दुकान के नजदीक पहुंचे तो देखा शटर बीच में उठा हुआ है, जबकि ताले सुरक्षित थे। इसी बीच उन्हें दुकान के भीतर से खुसर-फुसर सुनाई दी।

    सिपाहियों ने तत्काल दुकान के बाहर दर्ज नंबर पर फोन कर दुकान मालिक को वहां पहुंचने के लिए कहा। दुकान मालिक सरदार गुरदयाल निवासी मोथरोवाला रोड अजबपुर मौके पर पहुंचे और शटर खोला तो बैग में सामान लिए दो युवक भागने लगे।

    यह भी पढ़ें:शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग

    दोनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उनकी जेब से छह सौ रुपये बरामद हुए। दुकान मालिक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

    थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि चोरों की पहचान रोहित रवि मोरे पुत्र रवि शरण मोरे सेक्टर पांच नवीं मुंबई व लक्ष्मण सिंह पुत्र स्वराज सिंह निवासी देवलिंक पीओ घुत्तू, घनसाली, टिहरी के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, ले गए जेवर और नगदी

    पुलिस के मुताबिक रोहित एक साल पहले भी चोरी के मामले में जेल गया था, वह अभी दिसंबर में छूटा था। लक्ष्मण क्षेत्र के ही एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज का छात्र है। रोहित से उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले ही हुई थी। बरामद सामान की कीमत पांच हजार रुपये बताई गई।

    दो टप्पेबाज दबोचे

    एक सप्ताह के भीतर दो वारदातों को अंजाम दे चुके दो टप्पेबाजों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अरबाज खान पुत्र स्व.तनवीर खान चंदररोड नई बस्ती डालनवाला व आमिर पुत्र हाजी अब्दुल हकीम निवासी अधोईवाला रायपुर के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें: बेटे ने सो रहे पिता को उठाया, घर के हाल देख सकते में आए परिजन

    इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट ने बताया कि दोनों ने शुक्रवार को सरिता गुप्ता निवासी म्यूनिसिपल रोड से बैग छीन लिया था, जिसमें चार हजार रुपये और कागजात थे। इससे पूर्व 28 जनवरी को लक्ष्मी रोड निवासी डॉ. अर्चना टम्टा का बैग भी इन्हीं दोनों ने छीना था, जिसमें डेढ़ हजार रुपये नकद और कुछ दस्तावेज थे।

    दोनों के पास से दो मोबाइल, साढ़े चार हजार रुपये नकद व डॉ. अर्चना के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

    यह भी पढ़ें: अंग्रेजी शराब पर आया चोरों का दिल, ले गए सात बोतल और 70 हजार