कैट परीक्षा में जुड़वा भाइयों ने पाया सफलता का मुकाम
लोहानी परिवार के लिए कैट का परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया। इस परिवार के जुड़वा भाई हितेश और सोमेश ने परीक्षा में एकसाथ सफलता हासिल की।
देहरादून, [जेएनएन]: लोहानी परिवार के लिए कैट का परिणाम दोहरी खुशी लेकर आया। इस परिवार के जुड़वा भाई हितेश और सोमेश ने परीक्षा में एकसाथ सफलता हासिल की। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों भाई एक-दूसरे का संबल बने हैं।
मूलरूप से लखनऊ के खुर्रमनगर निवासी सोमेश और हितेश पंतनगर विवि में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। सोमेश को कैट में 99.99 परसेंटाइल और हितेश को 99.18 परसेंटाइल मिले हैं।
पढें-चोपता में खुलेगा महाविद्यालय, 90 गांवों के ग्रामीणों को राहत
सोमेश को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) अहमदाबाद की कॉल भी आ गई, जबकि हितेश को अभी कॉल का इंतजार है। उनके पिता पीके लोहानी सरकारी कर्मचारी हैं।
पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि
सोमेश ने बताया कि अब दोनों भाई कॅरियर में भी साथ-साथ प्रबंधन कोर्स करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब करना चाहते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने टाइम इंस्टीट्यूट से कैट की तैयारी की।
पढ़ें:-गूगल ब्वॉय कौटिल्य का ज्ञान देख वैज्ञानिक भी चकित
पढ़ें-छात्र ने जब पीएम का नाम बताया, तो जवाब सुनकर सब हो गए हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।