देहरादून के इस छात्र को एमाजॉन से मिला 20 लाख का पैकेज
बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र शुभम चौधरी को एमाजॉन डॉट कॉम में 20 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है।
देहरादून, [जेएनएन]: राजधानी देहरादून स्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र शुभम चौधरी को एमाजॉन डॉट कॉम में 20 लाख रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांस्लर प्रो. एससी जोशी ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से शुभम का चयन किया गया है। इसके तहत उन्हें ऑनलाइन टेस्ट और गहन तकनीकी साक्षात्कार से गुजरना पड़ा।
यह भी पढ़ें: यूजीसी के आदेश से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता, जानिए
प्रो. चौधरी ने इस चयन को यूनिवर्सिटी के लिए गौरव बताया। उन्होंने बताया कि इसका श्रेय यूनिवर्सिटी की मूलभूत सुविधाओं, कार्यप्रणाली, कैंपस के शैक्षिक माहौल, संकाय शिक्षकों व ट्रेनिंग-प्लेसमेंट विभाग को जाता है।
यह भी पढ़ें: घर छोड़कर बच्चों का जीवन संवारने में जुटीं ये संन्यासिनी यह भी पढ़ें: आखर ज्ञान में जमीं पर हैं उत्तराखंड के तारे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।