Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं भी चौकीदार हूं' कैंपेन, सीएम रावत और निशंक ने ट्विटर पर नाम के साथ जोड़ा चौकीदार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 08:39 PM (IST)

    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मैं चौकीदार कैंपेन में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे चौकीदार जोड़ दिया है।

    'मैं भी चौकीदार हूं' कैंपेन, सीएम रावत और निशंक ने ट्विटर पर नाम के साथ जोड़ा चौकीदार

    देहरादून, जेएनएन। अब कांग्रेस और भाजपा के बीच एक नर्इ वॉर शुरू हो गर्इ है, जिसका नाम है चौकीदार वॉर। कांग्रेस पर जवाबी हमला करने के लिए पीएम समेत कर्इ ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में अपने नाम के साथ चौकीदार जोड़ दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम चौकीदार त्रिवेंद्र सिंह रावत कर दिया है। वहीं, सांसद व पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट भी इस कैंपेन में शामिल हो गए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक ट्विटर कैंपेन 'मैं भी चौकीदार हूं' चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब सीएम समेत भाजपा नेता अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस हमेशा से ही पीएम मोदी पर हमला करने के लिए चौकीदार का नारा देती रही है। शनिवार को देहरादून में हुर्इ परिवर्तन रैली के दौरान भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंच से चौकीदार चोर है का नारा देते हुए नजर आए थे। 

    जिसपर अब भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते 'मैं भी चौकीदार हूं' कैंपेन शुरू कर दिया है। अब भाजपा का ये कैंपने आगे क्या रंग लाता है ये तो वक्त बीतने के साथ ही साफ हो पाएगा।  

    यह भी पढ़ें: मनीष की पटकथा को तैयारी के साथ दिया अंजाम, सियासी खेमों में बंट गया परिवार

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव को धरातल तैयार, धड़ेबाजी पर फिलहाल लगाम

    यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Rally In Dehradun: कांग्रेस की बनेगी सरकार; हर गरीब को मिलेगी न्यूनतम आय की गारंटी