Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में आठ दिन में 51 फीसद बढ़ा संक्रमण, एक मई को कोरोना के 2266 मामले किए गए थे दर्ज

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 May 2021 09:10 AM (IST)

    कोरोना की मार सबसे अधिक दून में पड़ती दिख रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को रात्रि कफ्र्यू से लेकर साप्ताहिक कफ्र्यू कुछ ढील के साथ पूर्ण कफ्र्यू भी लागू कर दिया गया है। हालांकि इन सबके बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं पा रही है।

    Hero Image
    कोरोना की मार सबसे अधिक दून में पड़ती दिख रही है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना की मार सबसे अधिक दून में पड़ती दिख रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को रात्रि कफ्र्यू से लेकर साप्ताहिक कफ्र्यू, कुछ ढील के साथ पूर्ण कफ्र्यू भी लागू कर दिया गया है। हालांकि, इन सबके बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं पा रही है। एक मई के बाद से तो कोरोना बेहद तेजी से बढ़ा है। इन आठ दिनों में कोरोना संक्रमण में 51.36 फीसद का इजाफा हुआ है, जो कि हालात बयां करने के लिए काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मई को दून में कोरोना के 2266 मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद से कोरोना की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ रही है। सात मई की बात करें तो एक मई के मुकाबले यह बढ़त रिकॉर्ड 75.95 फीसद की रही है। संक्रमण की बढ़ती दर बता रही है कि रोकथाम के मौजूदा प्रयास नाकाफी हैं। इस बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना कफ्र्यू लागू तो किया गया है, मगर इसमें दी गई छूट सभी कवायद पर पानी फेर रही है। यदि दून में आने वाले दिनों में हालात नियंत्रण में करने हैं तो कोरोना कफ्र्यू में कड़े प्रविधान करने होंगे और उनका सख्ती से पालन भी कराना होगा।

    दून में इस तरह बढ़ा संक्रमण

    01 मई---------------- 2266

    02 मईई---------------- 2580

    03 मईई---------------- 2080

    04 मईई---------------- 2779

    05 मईई---------------- 2771

    06 मईई---------------- 3132

    07 मईई---------------- 3979

    08 मईई---------------- 3430

     

    संक्रमण दर की स्थिति (फीसद में)

    • 01 मई---------------- 21.1
    • 02 मई---------------- 27.7
    • 03 मई---------------- 26.3
    • 04 मई---------------- 29.1
    • 05 मई---------------- 28.8
    • 06 मई---------------- 31.4
    • 07 मई----------------, 34
    • 08 मई---------------- 31.93

    यह भी पढ़ें- नित बिगड़ रहे देहरादून के हालात, व्यवस्था भगवान के हाथ; यहां सिर्फ दिखावा बना कोविड कर्फ्यू

    28 फीसद से अधिक बढ़ा मौत का आंकड़ा

    दून में कोरोना संक्रमण के मुकाबले मौत का आंकड़ा कम है, मगर मौत का जो कुल आंकड़ा भी एक फीसद से कम होना चाहिए, उसके मुकाबले यह काफी अधिक है। दून में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 85 हजार 20 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसके सापेक्ष 1997 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इस तरह देखें तो मौत का आंकड़ा 2.34 फीसद हो चुके है। राज्य के औसत से भी यह काफी अधिक है। हालांकि, दून में यह आंकड़ा इसलिए भी अधिक है, क्योंकि यहां प्रदेशभर से लेकर अन्य प्रदेशों के भी गंभीर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में वह मरीज भी भर्ती किए जा रहे हैं, जिनकी हालत पहले ही बहुत खराब हो चुकी होती है।

    इस तरह बढ़ रहे मौत के आंकड़े

    • 01 मई तक--------------- 1549
    • 02 मई तक---------------  1587
    • 03 मई तक---------------  1666
    • 04 मई तक---------------  1705
    • 05 मई तक---------------  1774
    • 06 मई तक--------------- , 1877
    • 07 मई तक---------------  1957
    • 08 मई तक---------------  1997 

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में 100 कंपनियां कर रहीं मास्क और पीपीई किट का उत्पादन, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें