Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dehradun: देर रात डिवाइडर से टकराई बाइक, दो अग्निवीर समेत तीन युवकों की मौत

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 12:24 PM (IST)

    Dehradun Bike Accident देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सिल्वर सिटी के पास हुआ जहां एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। मृतकों में से दो युवक हाल ही में सेना की अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही तीनों के घर पर कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Dehradun Bike Accident: घटना की सूचना मिलते ही तीनों के घर पर कोहराम मच गया। Jagran Graphics

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Bike Accident: देर रात सिल्वर सिटी के पास हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक हाल में हुई सेना की अग्निवीर भर्ती में चयनित हुए थे।

    पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब सवा दो बजे तीनों युवक बाइक से राजपुर से घंटाघर की ओर आ रहे थे। राजपुर रोड पर सिल्वर सिटी माल के पास बाइक डिवाइडर से टकराकर गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- सैलानियों की पसंदीदा जगह बनती जा रही उत्‍तराखंड की ये डेस्टिनेशन, इस साल 114740 पर्यटक बढ़े

    उपचार के दौरान एक युवक ने तोड़ दिया दम

    तीनों को दून अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की बुधवार दोपहर और तीसरे की मौत देर शाम को हुई।

    सीओ डालनवाला अनुज आर्य ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान आदित्य रावत (21) निवासी पुरोला, नवीन सिंह (20) निवासी नौगांव और मोहित रावत (21) निवासी पुरोला, उत्तरकाशी के रूप में हुई है। मोहित और आदित्य का चयन अग्निवीर में हुआ था। दोनों को जल्द ट्रेनिंग पर जाना था।

    घटना की सूचना मिलते ही तीनों के घर पर कोहराम मच गया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि नवीन सिंह भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- Nainital High Court का बड़ा फैसला, उत्‍तराखंड सरकार की मान्यता के बिना नहीं चला सकेंगे मदरसा

    शक्ति नहर में कार गिरी, एक महिला लापता

    विकास नगर: कोतवाली अंतर्गत पुल नंबर दो के पास है नियंत्रित हुई कार शक्ति नहर में समा गई। एसडीआरएफ की टीम ने तीन व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया है, जबकि एक महिला की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार ढकरानी निवासी रिहान 37 पुत्र यामीन, इशरत 35 पत्नी रिहान, डेढ़ साल का पुत्र उमेर, भांजा नसीम 30 पुत्र अयूब ईद की दावत में अपनी साली के यहां जीवन गढ़ गए थे।

    जहां से ईद की दावत खाकर कार से वापस अपने घर के लिए चले। पुल नंबर 2 शांति घाट के पास रिहान की पत्नी ने अपने पेट में दर्द बताया और जल्दी डॉक्टर को दिखाने के लिए कहा। जिस कारण रिहान ने कार की स्पीड बढ़ा दी। कार अचानक अनियंत्रित होकर शक्ति नहर में समा गई। नहर के रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर दरोगा संदीप पवार और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते रिहान, उमेर व नसीम को बाहर निकाल कर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय विकास नगर भिजवाया गया। जबकि समाचार लिखे जाने तक कर सवार इशरत की तलाश जारी थी।