देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी के चलते डायवर्ड रहेगा रूट, जानिए
आइएमए पीओपी के चलते यातायात रूटों में बदलाव किया गया है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि छह नौ 11 12 व 13 जून को आइएमए के आसपास रूट डाइवर्ट रहेग ...और पढ़ें

देहरादून, जेएनएन। छह जून से शुरू हो रही भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) पीओपी के चलते यातायात रूटों में बदलाव किया गया है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि छह, नौ, 11, 12 व 13 जून को आइएमए के आसपास रूट डाइवर्ट रहेगा। आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम करें।
यह रहेगा रूट
- परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
- बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रागणवाला चौकी आइएमए के पास से डायवर्ट कर मिट्टीबेरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
- प्रेमनगर की ओर से आने वाले वाहनों को आइएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रागणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा। यातायात रागणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाडी की ओर जा सकेगा।
- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिहंनीवाला की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
- देहरादून से विकासनगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाइपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
- देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला, जीएमएम रोड, कमला पैलेस की ओर से शिमला बाइपास की ओर निकाला जाएगा।
- समस्त भारी वाहनों को पूर्णत: हर्बटपुर, शिमला बाइपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- इस तरह होगा रूट डायवर्ट
- छह, नौ और 11 जून को सभी भारी वाहन सुबह पांच से 11 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
- 12 जून को सभी भारी वाहन सुबह सात से नौ बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
- 13 जून को सभी भारी वाहन सुबह पांच बजे से 11 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इस बार सादगी के साथ होगी भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।