Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर घर निकलें बाहर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 09:01 PM (IST)

    शनिवार को देहरादून में स्थित भारतीय सैन्‍य अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द मुख्‍य अतिथि हैं। इस दौरान पुलिस ने यातायात को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान कई क्षेत्रों में जीरो जोन रहेगा।

    Hero Image
    आइएमए में राष्ट्रपति के आगमन और पासिंग आउट परेड (पीओपी) को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में राष्ट्रपति के आगमन और पासिंग आउट परेड (पीओपी) को लेकर यातायात पुलिस ने यातायात डायवर्ट किया है। राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान वीवीआईपी के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, इसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कालोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हेलीपेड, गढ़ीकैंट चौक, कौलागढ चौक, एफआरआई, बल्लुपुर चौक, आइएमए क्षेत्र पर यातायात डायवर्ट व जीरो जोन रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा आइएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान शनिवार को सुबह छह से दोपहर तीन बजे तक देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए विकासनगर, प्रेमनगर, सेलाकुई जाने वाले सभी वाहनों को जीएमएस रोड से सेंट च्यूड चौक होते हुए शिमला बाइपास से भेजा जाएगा।

    - विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाइपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।

    - सेलाकुई, भाऊवाला और सुद्धोवाला से देहरादून आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा।

    - प्रेमनगर से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को प्रेमनगर से मीठी बेरी की ओर से दरु चौक, गोरखपुर तिराहा, बडोवाला रोड, शिमला बाइपास की ओर भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना को कल मिलेंगे 319 युवा अफसर, मित्र देशों के 68 कैडेट भी होंगे पासआउट

    यहां से यातायात रहेगा डायवर्ट

    • बल्लूपुर
    • कमला पैलेस
    • सेंट च्यूड्स चौक
    • पंडितवाड़ी
    • प्रेमनगर
    • सुद्धोवाला
    • धूलकोट
    • धर्मावाला
    • हरबर्टपुर

    यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द पहुंचे देहरादून, आइएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में करेंगे शिरकत

    रायवाला फुट ओवर ब्रिज पर सेना को आपत्ति

    हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के फोर लेन हो जाने से अब रायवाला बाजार के समीप ग्रामीणों के लिए हाईवे पार करना जोखिम भरा हो गया है। खासकर बुजुर्गों के लिए हाईवे पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके समाधान के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाना चाहता है, लेकिन सेना प्रशासन को इस पर आपत्ति है।

    रायवाला बाजार में फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने इस मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को पत्र भेज हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से कार्यदाई संस्था से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई।

    सेतु निगम के सहायक अभियंता ओपी राम ने बताया कि रायवाला में फुटओवर ब्रिज बनाया जाना है, लेकिन अभी रायवाला सेना प्रशासन ने इस पर आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक सेना ने इसके पीछे आयुध संबंधी बड़े वाहन को लाने ले जाने में अवरोध होने का हवाला दिया है। हालांकि सेना की आपत्ति का निराकरण हो जाएगा। बता दें कि रायवाला बाजार में हाईवे के दूसरी तरफ विक्रम व बस स्टाप, बैंक, पोस्ट आफिस, हाट बाजार, कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। इन सभी जरूरी कार्यों के लिए स्थानीय ग्रामीणों को हाईवे पार करना पड़ता है। यही वजह है कि यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है।