राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे देहरादून, आइएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में करेंगे शिरकत
महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल समेत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा आईजी वी मुरुगेशन एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कल देहरादून में होने वाली पीओपी में शामिल होंगे।

संवाद सहयोगी, डोईवाला। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) देहरादून की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे हैं। शुक्रवार सायं जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
शुक्रवार सायं चार बजकर आठ मिनट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह एमआइ-17 हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए। शुक्रवार को रात्रि विश्राम राजभवन में करने के पश्चात राष्ट्रपति शनिवार को होने वाली भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में सलामी लेंगे। एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अगवानी के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट (सेनि) जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, आइजी बी मुरुगेशन, महापौर देहरादून सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान यातायात रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर घर निकलें बाहर
राजभवन पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द राजभवन पहुंच गए हैं। वह शनिवार को आइएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड (पीओपी) में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति वायु सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वह हैलिकाप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचे। पुलिस की ओर से डोईवाला से कैंट और यहां से राजभवन तक यातायात डायवर्ट किया हुआ था, जबकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा। वहीं, देर शाम राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की उपस्थिति में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शुक्रवार को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में आयोजित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।