हाईवे पर आ धमका हाथी, सड़क पर रुका ट्रैफिक; दहशत में लोग Dehradun News
ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में हाथियों की धमक से लोग परेशान हैं। हाथी जहां फसलों को नष्ट कर रहे हैं वहीं ग्रामीण उनके आतंक से भयभीत हैं।
ऋषिकेश, जेएनएन। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में हाथियों की धमक से लोग परेशान हैं। हाथी जहां फसलों को नष्ट कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण उनके आतंक से भयभीत हैं। चौरासी कुटी क्षेत्र में भी हाथी ने जमकर उत्पात मचाया।
रायवाला क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे दून-हरिद्वार हाइवे पर काफी देर तक एक हाथी की वजह से यातायात थमा रहा। जंगल से निकलकर एक हाथी सड़क के किनारे खड़ा हो गया। हाथी को देखकर राहगीर ठिठक गए। सड़क को पार करने के लिए काफी देर तक हाथी भी खड़ा रहा।
वहीं भारी-भरकम हाथी को देखकर वाहन चालक भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। फिर अचानक हाथी ने चिंघाड़ भरी और वापस जंगल की तरफ मुड़ गया। तब जाकर वहां खड़े लोगों ने राहत की सांस ली। फोर लेनिंग कार्य के चलते रायवाला के पास वन्य जीव गलियारा बाधित है। ऐसे में हाथी दूसरे जगहों से निकलने को मजबूर हैं।

चौरासी कुटी में हाथी का उत्पात
राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत गोहरी रेंज के जंगल से निकले हाथी का आबादी में उत्पाद जारी है। स्वर्गाश्रम स्थित चौरासी कुटी में अलसुबह एक टस्कर ने जमकर तोड़फोड़ की। चौरासी कुटी में अलसुबह सुबह करीब 3:00 बजे हाथी धमका। हाथी ने यहां पर्यटकों के लिए बनाई गई कैंटीन पर हमला किया। कैंटीन के शीशे तोड़ दिए गए। बीट अधिकारी नवीन ध्यानी ने बताया कि हाथी ने यहां लगे रोहणी के एक पेड़ को भी तोड़ दिया।
यहां दो टस्कर देखे गए हैं। काफी देर तक हाथी चौरासी कुटी के आसपास घूमता रहा। विभागीय टीम उसे खदेड़ने में लगी रही। पिछले एक माह से हाथी यहां उत्पात मचा रहा है। रेंज अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट पार्क निदेशक को भेजी जा रही है।

हाथियों को आबादी में बढ़ने से रोकेगी सोलर करंट वायर
डोईवाला क्षेत्र के थानो व जौलीग्रांट के आबादी क्षेत्र में हाथियों व अन्य जंगली जीवों की धमक रोकने को वनविभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इनदिनों थानो क्षेत्र के अंतर्गत जौलीग्रांट सैन चौकी, विदालना वन चौकी जंगल से सटे क्षेत्र सोलर करंट वायर लगाई जा रही है।
थानो क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाके जंगली जानवरों व हाथियों से प्रभावित हैं। स्थानीय किसानों व जनप्रतिनिधि द्वारा जंगली जानवरों व हाथियों से सुरक्षा की मांग को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई की गई है। नगर पालिका सभासद संगीता डोभाल व राकेश डोभाल ने बताया कि किसानों की फसलों को हाथियों से हो रहे नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: जंगली जानवर बने मुसीबत, कहीं गुलदार तो कहीं हाथियों का आतंक
इसके तहत रेंज अधिकारी थानों उदय नंद गौड़ की देखरेख में सैन चौकी से 55 नंबर विदालना चौकी तक सोलर करंट वायर लगाई जा रही है। जौलीग्रांट निवासी भाजपा नेता राजकुमार पुंडीर ने बताया कि वायर लगने से किसानों की फसलों को हाथियों से सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। देर रात्रि में लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।