Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: यातायात पुलिस ने चार धाम यात्रा का रूट प्लान किया जारी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 03:12 PM (IST)

    यातायात पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने रूट प्लान के अनुसार ही गाड़ियों का संचालन करने का निर्देश दिया।

    Chardham Yatra: यातायात पुलिस ने चार धाम यात्रा का रूट प्लान किया जारी

    देहरादून, जेएनएन। चारधाम यात्रा और पर्यटक स्थलों तक की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस ने शुक्रवार को ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया। इसके लिए एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने ट्रेवल एजेंसियों के मालिकों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और रूट प्लान के अनुसार ही गाड़ियों का संचालन करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश से यमुनोत्री-गंगोत्री का रूट

    ऋषिकेश, रानीपोखरी, एयरपोर्ट तिराहा, भानियावाला तिराहा, डोईवाला, कुआंवाला, हर्रावाला, मिंयावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, तेलपुर चौक, सिंगणीवाला चौक, शिवालिक कालेज से दाएं पुल से होते हुए धूलकोट तिराहा, सेलाकुई, सहसपुर, लांघा रोड, तिराहा से दाएं, ब्रह्मदत्त चौक से दाएं, बरोटीवाला चौक से दाएं, जीवनगढ़, अंबाडी तिराहा, बाड़वाला, जुड्डो, यमुना ब्रिज से यमुनोत्री/गंगोत्री के लिए।

    हरिद्वार से यमुनोत्री-गंगोत्री का रूट

    रायवाला, नेपाली फार्म तिराहा, भानियावाला तिराहा, डोईवाला, कुंआवाला, हर्रावाला, मिंयावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, रिस्पना पुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, तेलपुर चौक, सिंगणीवाला चौक, शिवालिक कालेज से दाएं पुल से होते हुए धूलकोट तिराहा, सेलाकुई, सहसपुर, लांघा रोड, ब्रह्मदत्त चौक से दाएं, बरोटीवाला चौक से दाएं, जीवनगढ़, अंबाडी तिराहा, बाड़वाला, जुड्डो, यमुना ब्रिज से यमुनोत्री/गंगोत्री के लिए।

    ऋषिकेश से चारधाम वाया मसूरी

    ऋषिकेश, रानीपोखरी, एयरपोर्ट तिराहा, एसडीआरएफ तिराहा, थानो, महाराणा प्रताप चौक, मालदेवता, किरसाली चौक, काठबंगला पुल, सांई मंदिर तिराहा, डायवर्जन, कुठालगेट, कोल्हूखेत, मसूरी से आगे की यात्रा करेंगे।

    उप्र, हिमाचल से चारधाम का रूट

    • हरबर्टपुर, विकासनगर, आरा मशीन बाड़वाला, जुड्डो, यमुना पुल, कैप्टी फॉल, मसूरी।
    • आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड्स चौक, कमला पैलेस, बल्लीवाला फ्लाईओवर, बल्लूपुर, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी तिराहा, किमाड़ी, लंबीधार, हाथीपांव, जीरो बैंड, मसूरी व कैम्पटी।
    • प्रेमनगर, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़, कैंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी तिराहा, किमाड़ी, लंबीधार, हाथीपांव, जीरो बैंड, मसूरी।

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: अब बदरीनाथ में छह माह तक नर करेंगे नारायण की पूजा

    यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: सम्मोहित करने वाला है केदारनाथ का नया रूप

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप