Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साप्ताहिक अवकाश पर बर्फवारी का नजारा देखने लोखंडी पहुंचे पर्यटक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 09:53 PM (IST)

    चकराता रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने पर जौनसार-बावर की सैर पर आए सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद लिया।

    Hero Image
    साप्ताहिक अवकाश पर बर्फवारी का नजारा देखने लोखंडी पहुंचे पर्यटक

    संवाद सूत्र, चकराता: रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने पर जौनसार-बावर की सैर पर आए सैलानियों ने चकराता के बर्फबारी वाले लोखंडी क्षेत्र में प्रकृति के खूबसूरत नजारे का दीदार किया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे मुसाफिरों व पर्यटकों ने लोखंडी व मोइला टॉप में बर्फबारी का मजा लिया। क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हिमपात होने से हाईवे पर जाड़ी से लेकर लोखंडी व कनासर के बीच सड़क पर बर्फ की परत जमने से कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर हुई अच्छी बर्फबारी के बाद रविवार सुबह चटक धूप खिलने से पहाड़ की खूबसूरती देखते ही बनी। साप्ताहिक अवकाश होने से पछवादून, देहरादून व अन्य क्षेत्रों से कई पर्यटक लोखंडी पहुंचे। उन्होंने लोखंडी, देववन, बुधेर व मोइला टॉप समेत आसपास के ऊंचे इलाकों में पड़ी बर्फबारी का मजा लिया। जाड़ी निवासी शमशेर सिंह चौहान, लोखंडी-लोहारी के रमेश चौहान, होटल मालिक रोहन राणा, विकासनगर से त्यूणी जा रहे व्यापारी अमित चौहान, प्रधानाचार्य सुरेंद्र आर्यन व रंगकर्मी कुंदन चौहान आदि ने कहा कि सीजन का तीसरा हिमपात होने से मौसम काफी खुशनुमा हो गया। इससे यहां सैलानियों की आवाजाही भी शुरू हो गई। लोखंडी, कनासर, देववन व चकराता क्षेत्र में पर्यटकों की चहलकदमी से रौनक बढ़ गई। लोखंडी पहुंचे पर्यटकों ने बुधेर व लोखंडी से मोइला टॉप के लिए बने वन विभाग के ट्रैकिग रूट का तीन से चार किमी लंबा पैदल सफर बर्फबारी के बीच तय किया। कई पर्यटकों ने मोइल टॉप के पैदल रास्ते में जमीं बर्फबारी का आनंद उठाया। प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चटक धूप के बीच पर्यटकों ने बर्फबारी वाली ऊंची चोटी पर जाकर इस यादगार पल को अपने मोबाइल कैमरे में संजोए रखने के लिए सेल्फी व फोटो खींचे। बर्फबारी के कारण मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर जाड़ी से लेकर लोखंडी व कनासर के बीच सड़क पर बर्फ की मोटी परत जमने से पहाड़ी मार्ग में फिसलन के डर से वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए प्रभावित रही। सफर के दौरान यात्री बसों व अन्य वाहनों में बैठे मुसाफिरों ने लोखंडी के पास कुछ देर ठहरने से बर्फबारी का मजा लिया। बर्फबारी का नजारा देखने आए कई पर्यटक शाम को अपने वाहनों से वापस घरों के लिए लौट गए। दूरदराज से आए कुछ पर्यटक दिनभर बर्फबारी का मजा लेने के बाद शाम को चकराता व लोखंडी के पास होटल में ठहरने चले गए।