Rishikesh: स्थानीय युवक पर हमलावर हुई पर्यटक महिला, लोगों ने कैमरे में कैद किया विवाद, इंटरनेट मीडिया पर वायरल
पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटकों में शामिल एक महिला सबसे पहले स्थानीय युवक पर हाथ उठाती हुई दिखाई दी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पर्यटकों में शामिल एक महिला सबसे पहले स्थानीय युवक पर हाथ उठाती हुई दिखाई दी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया।
लोगों ने मोबाइल में कैद किया स्थानीय युवक पर हाथ उठाते हुए महिला का वीडियो
इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो तपोवन बदरीनाथ हाईवे पर नीर गड्डू की बताई जा रही है। दोनों पक्षों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि जाम के दौरान दोनों पक्षों की कार की साइड लगने को लेकर पहले विवाद हुआ फिर पर्यटकों की कार में बैठी महिला ने उतर कर दूसरे पक्ष के युवक पर हाथ उठाते हुए हमला कर दिया। महिला के हाथ उठाने के बाद कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए नजर आए लेकिन महिला अपनी दबंगई दिखाने से पीछे नहीं हटी। इस दौरान महिला का साथी भी मारपीट करने आ गया। यह सारी घटना मौके पर मौजूद कई लोगों ने कैमरे से अपने मोबाइल में कैद कर ली। बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
पर्यटकों के स्थानीय लोगों के साथ मारपीट करने से लोगों में गुस्सा
वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से लगातार पर्यटकों के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट किए जाने की चर्चा की जा रही है। जिस तरह से पर्यटक, क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं, इसको लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला थाने नहीं पहुंचा है। इंटरनेट मीडिया के जरिए ही यह वीडियो पुलिस के पास भी आई है। अगर मामले में शिकायत आती है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल अपने स्तर से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।