Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में आई नरमी के कारण Rishikesh से लेकर तपोवन तक पूरा इलाका पर्यटकों से पैक, अंदरूनी सड़कों में भी लगी वाहनों की कतार

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2022 10:15 AM (IST)

    Tourist in Rishikesh तीर्थ नगरी की सड़कों पर पर्यटकों के वाहनों के अतिरिक्त पैदल चलने वाले पर्यटकों की भी खासी भीड़ नजर आई। बड़ी संख्या में दिल्ली पश ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि क्षेत्र से पर्यटक पहुंचे

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: Tourist in Rishikesh : मौसम में आई नरमी के कारण सप्ताहांत पर ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र पर्यटकों से पूरी तरह पैक रहे। राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए अन्य प्रांतों से पूरे दिन भर पर्यटकों की आमद से सड़के भी वाहनों से पैक रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को ऋषिकेश और उसके आसपास क्षेत्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में आई नरमी का असर यहां आने वाले पर्यटकों की भीड़ के रूप में नजर आया। बड़ी संख्या में दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि क्षेत्र से पर्यटक यहां पहुंचे।

    तीर्थ नगरी की सड़कों पर पर्यटकों के वाहनों के अतिरिक्त पैदल चलने वाले पर्यटकों की भी खासी भीड़ नजर आई। मुनिकीरेती से ऋषिकेश तक सड़कें वाहनों से पैक रही। शनिवार को दोपहर तक शहर की अंदरूनी सड़कों में भी वाहनों की कतार लगी रही। जानकी सेतु और राम झूला पर भी पूरे दिन भीड़ नजर आई। राफ्टिंग सत्र समाप्ति की ओर है जिस कारण यहां पर राफ्टिंग को आने वाले पर्यटक ही बड़ी संख्या में पहुंचे।

    रायवाला के नेपाली फार्म से श्यामपुर तक ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चला। यातायात पुलिस की ओर से स्थानीय लोगों और दोपहिया वाहनों के लिए सर्विस लाइन बना देने के कारण कुछ राहत महसूस की। परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम और ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट की गंगा आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। भीड़ को देखते हुए त्रिवेणी घाट मार्ग चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया।

    शराब पीकर हुडदंग मचा रहे चार युवक गिरफ्तार

    वहीं लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चार व्यक्तियों का चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि चारधाम यात्रा तथा पर्यटन काल को देखते हुए इन दिनों क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, गंगा घाटों तथा मुख्य तिराहे और चौराहों पर विशेष चेकिंग की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने लक्ष्मणझूला के राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुडदंग मचा रहे नितिन, विष्णु, अजय कुमार तथा गोविंद सभी निवासी शहादरा दिल्ली का आपरेशन मर्यादा के गिरफ्तार कर उनका पुलिस एक्ट में चालान किया है।

    यह भी पढ़ें :- मौसम में आए बदलाव को लेकर उत्‍तराखंड पुलिस सतर्क, हेमकुंड में बर्फबारी व वर्षा के बाद 150 यात्री बेसकैंप लौटाए