मौसम में आए बदलाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क, हेमकुंड में बर्फबारी व वर्षा के बाद 150 यात्री बेसकैंप लौटाए
Hemkund Sahib Yatra हेमकुंड में बर्फबारी के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो पुलिस ने 150 से अधिक यात्रियों को तुरंत बेस कैंप घांघरिया लाया गया। उच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोपेश्वर : Hemkund Sahib Yatra : उत्तराखंड में चारधाम के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा भी जारी है। वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी व वर्षा के बाद यात्री सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर है। हेमकुंड में बर्फबारी के दौरान यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, पुलिस ने 150 से अधिक यात्रियों को तुरंत बेस कैंप घांघरिया लाया गया।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि बर्फबारी से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती थी। हेमकुंड से दोपहर बाद सभी तीर्थयात्रियों को घांघरिया लाया गया। हालांकि हेमकुंड साहिब में किसी भी यात्री को रुकने की इजाजत नहीं है। यात्री शाम तक बेस कैंप घांघरिया लौट जाते हैं। पुलिस ने बर्फबारी से होने वाली दिक्कतों को देखते हुए दोपहर को सभी यात्रियों को एसडीआरएफ की मौजूदगी में दर्शन पूजा-अर्चना के बाद तत्काल वापस लौटाया।
आनलाइन पंजीकरण में यात्री की पूर्ण जानकारी भरें टूर आपरेटर
चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण में कुछ टूर आपरेटर सभी व्यक्तियों के नाम के सम्मुख एक ही मोबाइल नंबर दर्ज कर रहे हैं। इस बारे में मिली शिकायत के बाद सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने टूर आपरेटरों से कहा है कि वे पंजीकरण में प्रत्येक यात्री की पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके। इस संबंध में उन्होंने टूर आपरेटर एसोसिएशन आफ उत्तराखंड को पत्र भी भेजा है।
सचिव पर्यटन जावलकर ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए पर्यटन विभाग यात्रियों के पंजीकरण आदि में हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है। यह संज्ञान में आया है कि कई समूहों में सम्मिलित यात्रियों के नाम के आगे एक ही मोबाइल नंबर दर्ज किया गया है। ऐसे में अगर कोई घटना होती है तो सही यात्री तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में टूर आपरेटर प्रमुख हितधारक हैं। ऐसे में उनसे यही अपेक्षा है कि वे भविष्य में आनलाइन पंजीकरण के दौरान प्रत्येक यात्री की पूर्ण व्यक्तिगत जानकारी को संबंधित प्रपत्र में भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि पंजीकरण व्यवस्था में अगर किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है तो इस बारे में एसोसिएशन पर्यटन विभाग को सुझाव दे सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।