चकराता के टाइगर फॉल ने धारण किया विकराल रूप, प्रशासन अलर्ट; पर्यटकों की आवाजाही पर रोक
देहरादून के चकराता स्थित टाइगर फॉल भारी बारिश के कारण उफान पर है जिससे इसका रूप विकराल हो गया है। पूर्व में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। लगातार बारिश से झरने का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे यह और भी भयावह दिख रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

संवाद सूत्र, चकराता। आसमान से बरसी आफत की वजह से चकराता के टाइगर फॉल ने विकराल रूप धारण कर लिया। टाइगर की दहाड़ इतनी तेज है कि दूर से टाइगर फॉल देखने वाले लोगों की रूह कांप रही है।
बता दें कि देहरादून जिले के चकराता के मशहूर पर्यटन स्थल टाइगर फॉल पर कुछ माह पहले पेड़ धराशाई होने से दिल्ली की महिला पर्यटक समेत दो की मौत हो गयी थी। उस दौरान संयुक्त टीम ने जब निरीक्षण किया था तो टाइगर फॉल पर ऊपर कई खतरा बने पेड़ भी दिखाई दिए थे। जिस तरह से टाइगर फॉल ने रौद्र रूप धारण किया है, उससे लगता है कि ऊपर खतरा बने कई पेड़ भी धराशाई होकर नीचे आ गए होंगे। टाइगर फॉल वर्षा काल से पहले सामान्य दिनों में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है, लेकिन वर्तमान में फॉल में भयंकर पानी गिर रहा है।
झरने की इतनी तेज धार है कि देखकर डर लग रहा है। मूसलधार बारिश ने नदी नालों का जलस्तर तो बढ़ा ही दिया है, साथ ही टाइगर फॉल भी उफान पर है। प्रशासन ने एहतियातन पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश ऐसे ही जारी रही कि झरना और भी भयावह रूप धारण कर सकता है। पर्यटकों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह टाइगर फॉल की ओर रुख न करें।
तहसीलदार चकराता रूप सिंह ने बताया कि टाइगर फॉल झरने के बढ़ते प्रवाह को देखते हुए सैलानी व नागरिकों को जब तक झरने का जलस्तर कम नहीं होता, तब तक प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल के लिए झरने के पास जाना प्रतिबंध कर दिया गया है, जैसे ही जलप्रवाह सामान्य होगा, झरने के पास सभी को जाने की अनुमति दे दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।