Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी महिला योग साधक को योग शिक्षकों ने भेजे अश्लील मैसेज, गिरफ्तार

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 10 May 2020 03:01 PM (IST)

    योग सीखने आई एक जापानी साधक को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित तीनों योग शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    Hero Image
    जापानी महिला योग साधक को योग शिक्षकों ने भेजे अश्लील मैसेज, गिरफ्तार

    ऋषिकेश, जेएनएन। दो माह पहले तीर्थ नगरी ऋषिकेश में योग सीखने आई एक जापानी साधक को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित तीनों योग शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योगा सप्ताह के दौरान जापान से एक महिला योग साधक यहां योग सीखना आई थी। आम बाग पशुलोक स्थित योग ट्रेनिंग सेंटर में वह दो मार्च को पहुंची थी। 15 अप्रैल को यह महिला तपोवन मुनिकीरेती चली गई थी। जापानी महिला ने शनिवार को दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि योगा सेंटर छोड़ देने के बाद तीनों योग टीचर उसे अश्लील एसएमएस भेजते रहे।

    यह भी पढ़ें: अगवा युवती को पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार Dehradun News

    पुलिस ने जापानी महिला की शिकायत पर योग शिक्षक हरीकृष्ण, योगी चंद्रकांत और विकास प्रधान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार को तीनों योग शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अब उन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: महिला ने पति पर लगाया भतीजी से दुष्कर्म का आरोप, आरोपित गिरफ्तार