Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन वाहन सीज, 22 लोगों का किया चालान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 09:06 AM (IST)

    पुलिस यातायात व लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही है। शनिवार को नियम की अनदेखी करने वाले लोगों के पुलिस ने तीन वाहनों को सीज किया और 22 का चालान काटा।

    लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन वाहन सीज, 22 लोगों का किया चालान

    देहरादून, जेएनएन। पछवादून में चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस यातायात व लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई कर रही है। नियम की अनदेखी करने वाले लोगों के पुलिस ने तीन वाहनों को सीज किया और 22 का चालान काटा।

    लॉकडाउन में पुलिस की ओर से बरती जा रही सख्ती का असर यह है कि अब लोग खुद ही जागरूक होकर नियम का पालन कर रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो हेलमेट न पहनकर यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर फोकस किया। सहसपुर थानाध्यक्ष एएसपी विशाखा अशोक ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 22 वाहनों के चालान काटे और दो वाहन सीज किए, वहीं प्रभारी कोतवाल विकासनगर गिरीश नेगी ने यातायात उल्लंघन में एक वाहन सीज किया।

    कंट्रोल रूम बनाकर एकत्र किया जा रहा जरूरतमंदों का डाटा

    औद्योगिक नगरी सेलाकुई के थाने की पुलिस लॉकडाउन में रुके दूसरे राज्यों, जिलों के  श्रमिकों, मेडिकल के लिए लोगों का डाटा एकत्र कर रही है। कोविड कंट्रोल रूम में पुलिस की टीमें पूरे दिन इसी काम में लगी है। पुलिस जरूरतमंद परिवारों को राशन व खाना भी वितरित कर रही है।

    यह भी पढ़ें: घर में पार्टी रख लगभग बीस लोगों को बुलाया, लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज

    थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले गैर प्रांत के निर्धन 220 परिवारों को राशन सामग्री व 104 व्यक्तियों को लंच पैकेट वितरित किए। इसके साथ ही थाना परिसर के पास स्कूल में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम में सेलाकुई में रुके अन्य राज्यों के श्रमिकों व मानसिक चिकित्सालय में इलाज को आने वाले लोगों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। पुलिस संबंधित जनपदों व राज्यों को रवाना करने के लिए लोगों को महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कॉलेज रायपुर भी भेज रही है। थानाध्यक्ष ने बाहरी प्रदेशों के समस्त मजदूरों को धैर्य रखने व यहीं पर निवास करने के लिए हिदायत भी दी है। 

    यह भी पढ़ें: Lockdown की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई को सड़क पर उतरीं एसपी सिटी, 95 वाहनों का चालान