Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकासनगर में देह व्यापार में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2020 11:32 AM (IST)

    रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व सेलाकुई थाने की संयुक्त टीम ने जमनपुर में एक किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार मामले का खुलासा किया।

    विकासनगर में देह व्यापार में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार Dehradun News

    विकासनगर (देहरादून), जेएनएन। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व सेलाकुई थाने की संयुक्त टीम ने जमनपुर में एक किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार मामले का खुलासा किया। टीम ने एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों के चंगुल से पीड़ि‍ता को बरामद कर उसके स्वजनों को सौंप दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक एश्वर्या पाल को अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई के साथ संयुक्त टीम बनाकर उन्होंने सेलाकुई बाजार में चेकिंग की। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर टीम ने जमनपुर में एक मकान में दबिश दी। जहां पर अनैतिक देह व्यापार होता मिला। पुलिस ने एक महिला समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। 

    पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान आलोक निवासी ग्राम कंसेरू नौगांव थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी हाल निवासी जमनपुर, आपदा व जीशान अली निवासी  सितारगंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठवाली गली सेलाकुई के रूप में बताई। थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा के अनुसार तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इसके चंगुल से रिहा कराई गई पीड़ि‍ता को उसके स्वजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: विकासनगर में सौतेले पिता ने बेटी से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

     प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार

    पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आइएसबीटी चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी ने बताया कि सूचना मिली कि माजरा स्थित भंडारी चक्की के नजदीक एक व्यक्ति प्रतिबंधित कैप्सूल बेच रहा है। टीम मौके पर पहुंची और फिरोज निवासी माजरा को 1575 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि उसके ग्राहक पहले से तय हैं, उन्हीं को वह कैप्सूल बेच रहा था। 

    यह भी पढ़ें: रिश्ता तोड़ा तो बदनाम करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म Dehradun News