Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News: राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ी उत्तराखंड की तीन और मंडियां, ई-नाम से जुड़ी राज्य की 19 मंडियां

    By kedar duttEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 10:28 PM (IST)

    Uttarakhand Mandi उत्तराखंड की तीन और मंडियां लक्सर भगवानपुर व नरेंद्र नगर अब राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जुड़ गई हैं। केंद्र सरकार से इसकी सहमति मिल चुकी है। इसके साथ ही राज्य की 23 में से 19 मंडियां ई-नाम से जुड़ गई हैं। कृषि मंत्री एवं राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद (कोसांब) के अध्यक्ष गणेश जोशी ने यह जानकारी दी।

    Hero Image
    राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ी उत्तराखंड की तीन और मंडियां

    राज्य ब्यूरो, देहरादून:  उत्तराखंड की तीन और मंडियां लक्सर, भगवानपुर व नरेंद्र नगर अब राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नाम) से जुड़ गई हैं। केंद्र सरकार से इसकी सहमति मिल चुकी है। इसके साथ ही राज्य की 23 में से 19 मंडियां ई-नाम से जुड़ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में 1381 मंडियां ई-नाम से जुड़ी

    कृषि मंत्री एवं राज्यों के कृषि विपणन बोर्ड की राष्ट्रीय परिषद (कोसांब) के अध्यक्ष गणेश जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में अब तक 1381 मंडियां ई-नाम से जुड़ गई हैं, जो कि विपणन एवं डिजिटल की दुनिया में किसी क्रांति से कम नहीं है। 

    सेब व टमाटर को लंबे समय तक रखने के लिए बनाए जाएंगे कोल्ड स्टोर

    विधानसभा भवन स्थित कार्यालय में कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य में सेब और टमाटर को लंबे समय तक संरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोर बनाए जाएंगे। क्लस्टर आधारित कृषि को उन्नत बीज व खाद से बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही हरियाणा के सोनीपत में पांच हजार मीट्रिक टन क्षमता का कोल्ड स्टोर लिया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के राज्य विपणन बोर्ड के अध्यक्ष ने सहमति दे दी है। इससे राज्य के विभिन्न उत्पादों का सोनीपत में भंडारण होने पर किसानों को उत्पाद का उचित दाम मिल सकेगा।

    ललित सूरी ग्रुप के होटलों के मीनू में शामिल होगा उत्तराखंड का श्रीअन्न

    कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि राज्य में श्रीअन्न को बढ़ावा देने और इसके अधिक उत्पादन को प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य का मिलेट एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड के श्रीअन्न को ललित सूरी ग्रुप के होटलों में मीनू के रूप में शामिल किया जा रहा है। 19 जुलाई को दिल्ली में इसकी शुरुआत के अवसर पर वह स्वयं उपस्थित रहेंगे।

    कृषकों की दुर्घटना बीमा राशि में एक लाख रुपये की बढ़ोतरी

    मंत्री जोशी ने बताया कि मंडी परिषद के अंतर्गत कृषकों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि में एक लाख रुपये की वृद्धि की गई है। इस योजना के अंतर्गत मृत्यु पर अब ढाई लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

    राज्य की सभी मंडियों में लागू हुआ कृषक उपहार योजना लागू

    उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की सभी मंडियों में कृषक उपहार योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत जिस किसान की उपज जितनी अधिक बार मंडी में आएगी, उसे प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में 20, 15 व 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान कोसांब के क्षेत्रीय निदेशक विजय थपलियाल भी उपस्थित थे।