Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में खुदाई के दौरान तीन अवैध दुकानें जमीदोंज, एक घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 10:28 PM (IST)

    देहरादून में अवैध दुकानें आए दिन हादसे का सबब बन रही हैं। सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को भी तीन दुकानें ढह गईं जिसमें जेसीबी चालक चोटिल हो गया।

    देहरादून में खुदाई के दौरान तीन अवैध दुकानें जमीदोंज, एक घायल

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर में बनी अवैध दुकानें आए दिन हादसे का सबब बन रही हैं। सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार को भी तीन दुकानें ढह गईं, जिसमें जेसीबी चालक चोटिल हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि आसपास के लोग इसकी चपेट में नहीं आए। प्रेमनगर में प्रशासन की नाक के नीचे पनप रहे अतिक्रमण ने आमजन के जीवन को खतरे में डाल रखा है। यहां हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2018 में अतिक्रमण पर कार्रवाई तो की गई, लेकिन इसके बाद यहां प्रशासन ने झांक कर नहीं देखा। नतीजा रातों-रात यहां स्थायी और अस्थायी दुकानें सज गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब यह दुकानें आए दिन हादसे का कारण बन रही हैं। प्रेमनगर में पांवटा हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जबकि, सड़क की एक छोर पर अतिक्रमण कर दुकानें बना दी गई हैं। इसी के नीचे सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई की जा रही है। शुक्रवार को भी इसी प्रकार खुदाई का कार्य जारी था, तभी तीन दुकानें ध्वस्त हो गईं, जिनमें से एक दुकान खाली थी और बाकी दो दुकानों में मीट और लोहा कारोबारी की दुकान शामिल है। दुकान का मलबा जेसीबी के ऊपर भी आ गिरा इसके चलते चालक को कुछ चोटें आ गईं। 

    जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

    क्षेत्रवासियों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते प्रेमनगर में लगातार अतिक्रमण हो रहे हैं। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे हैं। क्षेत्रवासियों ने उनसे कार्रवाई की मांग की है।

    नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कई कार्य प्रभावित हैं। प्रेमनगर में भी दोबारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन फिलहाल कार्रवाई करना संभव नहीं हो पा रहा है। हालात सामान्य होते ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

    दून व्यापार मंडल ने क्षतिग्रस्त दुकानों का लिया जायजा

    प्रेमनगर बाजार में पुश्ता निर्माण के दौरान जेसीबी की खुदाई से अचानक तीन दुकानें गिर गई। सूचना के बाद दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व विधायक हरबंस कपूर ने पहुंचकर जायजा लिया। व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल व अन्य ने विधायक हरबंस कपुर को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान प्रेमनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज, महामंत्री फकीर चंद खेत्रपाल, विक्की खन्ना, भूषण भाटिया आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढें: एमडीडीए अवैध प्लॉटिंग से नजर न फेरता तो टल सकता था हादसा

    व्यापारी ने दी मामले में तहरीर

    व्यापारी राजेश भोला ने थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि प्रेमनगर स्थित ठाकुरपुर रोड पर उनकी दुकान है। जहां शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर पुश्ते का निर्माण किया जा रहा था। शाम करीब चार बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान उन्होंने जेसीबी ऑपरेटर को सर्तकता पूर्वक कार्य करने को कहा, लेकिन उसने लापरवाही बरती। इसके चलते पड़ोस की तीन दुकानें जमींदोज हो गई। आरोप लगाया कि हादसा पुश्ता निर्माण करने वाले संस्था की लापरवाही के कारण हुआ है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें: एडीएम बुदियाल ने टीम के साथ किया इंदिरा कॉलोनी में क्षतिग्रस्त पुश्ते का निरीक्षण