Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विकासनगर क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए तीन केंद्र खुले Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 11:33 AM (IST)

    गेहूं बेचने के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। विकासनगर क्षेत्र में तीन क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। किसान केंद्रों पर जाकर गेहूं बेच सकते हैं। गन्ना अब शुगर मिल खरीदेंगी।

    विकासनगर क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए तीन केंद्र खुले Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। गेहूं बेचने के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। विकासनगर क्षेत्र में तीन क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। किसान केंद्रों पर जाकर गेहूं बेच सकते हैं। फार्म का गन्ना अब शुगर मिल खरीदेंगी। किसान तोल केंद्र पर गन्ना बेच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गेहूं खरीद केंद्र न खुलने की वजह से किसान अपना गेहूं नहीं बेच पा रहे थे, यह मामला संज्ञान में आने के बाद तीन गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं। किसान अब मंडी, सरकारी गोदाम व कॉपरेटिव हरबर्टपुर में बनाए गए केंद्र पर उपज बेच सकेंगे। 

    विधायक ने कहा कि किसान फार्म का गन्ना उगाते हैं, मुख्यत: रस के काम आने वाले इस गन्ने को किसान महंगे दाम पर दिल्ली आदि बाहरी राज्यों में बेचते थे, लेकिन लॉकडाउन में किसान गन्ने को बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। इसलिए शुगर मिल द्वारा ही गन्ने को खरीदवाने की व्यवस्था कराई गई है। ताकि किसानों को नुकसान न हो और गन्ना किसानों के खेत खाली हो सकें, जिसमें अगली फसल उगाई जा सके। किसान क्षेत्र में शुगर मिल के गन्ना तोल केंद्र पर फार्म का गन्ना बेच सकेंगे। 

    विधायक ने कहा कि रमजान को देखते हुए अल्पसंख्यक वर्ग के उन 23 लोगों को भी जीएमवीएन डाकपत्थर से स्वास्थ्य जांच के बाद घर भेजा गया है, जिनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी हो चुकी थी। विधायक ने कहा कि विकासनगर, कालसी, चकराता, धनोल्टी आदि में कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं है, उन्हें ग्रीन जोन मानते हुए सरकार व स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर सशर्त छूट दिलाने की कोशिश की जाएगी। 

    विधायक ने लोगों से सामान की खरीदारी के दौरान एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाने के मानक अपनाने व लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की। पत्रकार वार्ता में ब्लॉक प्रमुख जस¨वदर बिटटू, रोशन नेगी, नीरज ठाकुर, जितेंद्र रिंकू आदि मौजूद रहे।

    दुकानों को ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करे प्रशासन

    विकासनगर बाजार की दुकानों के खुलने व बंद के लिए ऑड-ईवन फामरूला लागू करने की मांग व्यापारियों ने एसडीएम से की है। वहीं व्यापारी सरकार की ओर से आने वाले आदेश का इंतजार करते रहे।

    लॉकडाउन के कारण नगर के बाजार बंद हैं। जिसके चलते व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापार मंडल ने ऐसी सभी बंद दुकानों को भी खोले जाने की मांग प्रशासन से की है। व्यापार मंडल ने प्रशासन को सभी दुकानों को खोलने के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला सुझाया है। 

    यह भी पढ़ें: Haridwar Lockdown: लॉकडाउन में शहर से वापस लौटी गांव की रौनक

    व्यापार मंडल का कहना है कि ऑड -ईवन फॉमरूले के तहत सभी दुकानदारों को अपनी बंद पड़ी दुकानों को खोलने का अवसर मिल जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र ही इस संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरजीत राजू, महामंत्री भारत कालड़ा, उपाध्यक्ष राजकुमार रोहिला, अंकित कंसल आदि शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते गांवों में लौट आई रौनक, खेतों में मिला श्रमिकों को काम Haridwar News