Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh Crime : फायरिंग करने के तीन आरोपित गिरफ्तार, पार्षद समेत दो फरार

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:43 PM (IST)

    ऋषिकेश में छात्र नेता पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी और एक पार्षद अभी भी फरार हैं। एसपी जया बलोनी के अनुसार वैभव रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हर्ष चौधरी और अन्य ने उन पर फायरिंग की थी। आरोपियों के पास से तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी हुए थे।

    Hero Image
    मुख्य आरोपित और एक पार्षद अब भी फरार, पुलिस की दबिश जारी. Jagran

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। छात्र नेता और साथियों पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित रुड़की क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में मुख्य आरोपित और एक आरोपित पार्षद फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार वार्ता में एसपी जया बलोनी ने बताया कि वैभव रावत निवासी शिव विहार कालोनी गुमानीवाला ने तहरीर देकर बताया था कि बीती शनिवार देर शाम वह अपने साथियों के साथ बाइक और स्कूटी से बैराज रोड की ओर जा रहा था।

    रास्ते में एक कार में सवार होकर हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट निवासी खानपुर, भगवानपुर, पार्षद लव कांबोज व अन्य युवक पहुंचे। कार को उनकी बाइक से सटाकर गाली-गालौज की। उसके बाद जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की गई। भागते हुए भट्टोवाला में भीड़ ने कार को घेर लिया।

    आरोपितों ने फिर फायरिंग की। दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीम लगाई गई। गुरुवार को पुलिस ने हरिद्वार बाईपास रोड पर खांडगांव पार्किंग के पास से हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र मुकेश कुमार, दीक्षित कुमार पुत्र जसवीर सिंह दोनों निवासी नन्हेड़ा, थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, विशाल कश्यप उर्फ शूटर पुत्र जसपाल सिंह निवासी तांशीपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपितों के पास से एक-एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि हर्ष चौधरी का वैभव रावत से पूर्व से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। वैभव छात्र नेता है। हर्ष चौधरी ने वैभव को डराने के लिए उन्हें ऋषिकेश बुलाया था।

    बताया कि मुख्य आरोपित हर्ष चौधरी व लव कंबोज की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक योगेश चंद खुमरियाल, निखिलेश बिष्ट, विनय शर्मा, एसआई राजकुमार, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कांस्टेबल मनमोद राणा, सुमित कुमार, नवनीत सिंह, शीशपाल, मनोज कुमार शामिल रहे।

    आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हो रहे थे धरना-प्रदर्शन

    आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस लगातार दबाव में थी। आरोपितोंं को पकड़ने की मांग को लेकर श्यामपुर चौकी में धरना, प्रदर्शन भी हुआ था। बुधवार रात भी कई लोग श्यामपुर चौकी पहुंचे थे और आरोपितों को पकड़ने की मांग की थी।

    आरोप है कि हर्ष चौधरी को पार्षद लव कांबोज ने संरक्षण दिया है। वह आमबाग विस्थापित में एक फ्लैट में रह रहा था। आरोप है कि वह पूर्व में भी लोगों को डराने धमकाने के लिए तमंचा दिखा चुका है।