Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राफिक एरा के इस छात्र को एमेजॉन से मिला सालाना 28.75 लाख के पैकेज का ऑफर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Aug 2019 08:19 PM (IST)

    ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सार्थक कोहली का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सालाना 28.75 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है।

    Hero Image
    ग्राफिक एरा के इस छात्र को एमेजॉन से मिला सालाना 28.75 लाख के पैकेज का ऑफर

    देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र सार्थक कोहली का एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में सालाना 28.75 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है। अमेरिका की कंपनियों एडोबी और एसएनएस में 26 से 55 लाख रुपये तक के पैकेज के ऑफर पाने के बाद ग्राफिक एरा के छात्र की यह एक बड़ी कामयाबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राफिक एरा के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र सार्थक कोहली को एमेजॉन कंपनी ने कई चरणों की कठिन परीक्षा के बाद यह पैकेज ऑफर किया है। सार्थक देहरादून का निवासी है। उसे एमेजॉन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर यह नियुक्ति ऑफर की है।

    उसे इसी माह के तीसरे हफ्ते में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस शानदार कामयाबी से गदगद सार्थक का कहना है कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय ग्राफिक एरा के शिक्षकों और आगे बढ़ने की प्रेरणा बनने वाले शीर्ष मैनेजमेंट को देते हैं। सार्थक के शानदार प्लेसमेंट की सूचना मिलते ही विवि में हर्ष का माहौल है।

    यह भी पढ़ें: दून के पवन की नजर से दुनिया में दिखेंगे उत्तराखंड के बाघ, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: ओलंपिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को बेताब अनु कुमार, जानिए इनके बारे में

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप