Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun Crime: सामान नहीं मिला तो चोरों ने घर में लगा दी आग, फिर मौके से हुए फरार

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 12:24 PM (IST)

    देहरादून के कैनाल रोड कंडोली गांव बॉडीगार्ड पुल के निकट सोमवार रात एक घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने सामान न मिलने पर घर को ही आग लगा दी और फरार हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।

    Hero Image
    सामान नहीं मिला तो चोरों ने घर में लगा दी आग, फिर मौके से हुए फरार।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून के कैनाल रोड, कंडोली गांव बॉडीगार्ड पुल के निकट सोमवार रात एक घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने सामान न मिलने पर घर को ही आग लगा दी और फरार हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरली शाह ने बताया कि उनके बाड़ीगार्ड के निकट दो मकान हैं, जिनमें से एक में उनकी दीदी व जीजा रहते हैं। जबकि, दूसरे मकान में वह सर्जिकल का होलसेल का काम करते हैं। वह 3-4 दिनों से बाहर हैं, ऐसे में घर पर ताला लगा हुआ है। उनके जीजा राजकुमार ने उन्हें सूचना दी कि रात करीब 11 बजे घर में दो चोर गेट फांदकर घुसे, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। उन्होंने करीब एक घंटा घर को खंगाला, जब कोई सामान नहीं मिला तो उन्होंने घर को आग लगा दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

    आग के कारण घर में रखा सर्जिकल व घरेलू सामान जल गया। मुरली शाह ने बताया कि घर में पहले भी दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आलोक कुमार की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि आग के कारण उनका डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया है व मकान को भी भारी क्षति पहुंची है। 

    आइफोन भेजने के नाम पर ठगे 81 हजार

    आइफोन भेजने के नाम पर 81 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता पार्क रोड निवासी दिनेश कुलैथा ने बताया कि उनके बेटे ने 24 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन आइफोन मंगाया था। 81,600 रुपये भुगतान करने के बाद उनका ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया। ठग ने मेल के माध्यम से पहले यह बताया कि धनराशि पांच नवंबर तक खाते में आ जाएगी, लेकिन अब तक पैसे खाते में नहीं आए हैं।

    यह भी पढ़ें- देहरादून: पुलिस ने टायर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार; साथी फरार

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner