देहरादून: पुलिस ने टायर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार; साथी फरार
डालनवाला कोतवाली और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में कारों से टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने एक आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून के डालनवाला कोतवाली और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में कारों से टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने एक आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि दो फरवरी की रात को दो कारों के आठ टायर चोरी करने का मामला सामने आया था। टायर चोरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई, जिन्हें दिल्ली व हरियाणा रवाना किया गया। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि जिन आरोपितों ने टायर चोरी किए हैं, वह कार से दिल्ली की तरफ गए हैं। सोमवार को पुलिस टीम ने एक आरोपित को दिल्ली से दबोच लिया।
आरोपित के पास से चोरी के आठ टायर, घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है। आरोपितों की पहचान कृष्णा यादव व वंश दोनों निवासी सेक्टर 24 बेगमपुर रोहिणी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह एक फरवरी को नीलकंठ मंदिर घूमने के लिए आए थे। वापसी के समय दोनों ने कारों के टायर चोरी कर दिल्ली में बेचने की योजना बनाई। ऐसे में आरोपितों ने दो फरवरी की रात को दो अलग-अलग जगहों से दो कारों के आठ टायर चोरी कर लिए।
आरोपित कृष्णा यादव ने बताया कि वह पहले भी दिल्ली में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वह रात को कारों के टायर चोरी कर राह चलते कार चालकों को आधे दामों में बेच देते थे। देहरादून से चोरी किए गए टायरों को वह पकड़े जाने के खतरे को देखते हुए अब तक नहीं बेच सके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।