Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला में दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीनकर बदमाश फरार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 02:40 PM (IST)

    डोईवाला चौक स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीन कर फरार हो गए। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    डोईवाला चौक स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे बदमाशों ने दुकानदार की चेन छीनकर फरार हो गए।

    संवाद सूत्र, डोईवाला। डोईवाला चौक स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीन कर फरार हो गए। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोईवाला चौक पर गुलशन की कृषि उपकरण की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक कृषि उपकरण खरीदने आया और मोलभाव करने के बाद चला गया। कुछ देर बाद वहीं युवक अपने एक साथी के साथ दोबारा दुकान पर आया। बातों में उलझा कर युवकों ने दुकानदार की चेन छीनने की कोशिश की। दुकानदार ने विरोध भी किया। इस दौरान दुकानदार और युवकों के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन युवकों ने दुकानदार को पकड़कर उसके मुंह पर टेप चिपका दी और चेन छीन कर फरार हो गए।

    उसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार व कोतवाल सूर्य भूषण नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला। इनमें आरोपितों नजर आ रहे है। पुलिस अब इसी आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

    शराब परोसने पर फूड कॉर्नर संचालक गिरफ्तार

    विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने शराब परोसने पर डाकपत्थर रोड स्थित फूड कॉर्नर के संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल व कोतवाल राजीव रौथाण ने रविवार की रात में सभी होटल व ढाबों की सघनता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस पर बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं डाकपत्थर रोड पर एक फूड कॉर्नर पर पहुंचे। यहां शराब परोसते मिलने पर संचालक रविंद्र राणा मूल निवासी ग्राम करडा, पुरोला, उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया। 

    यह भी पढ़ें-दुकान से चुराए लाखों के मोबाइल फोन, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner