डोईवाला में दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीनकर बदमाश फरार
डोईवाला चौक स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीन कर फरार हो गए। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।

संवाद सूत्र, डोईवाला। डोईवाला चौक स्थित एक दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकानदार की चेन छीन कर फरार हो गए। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।
डोईवाला चौक पर गुलशन की कृषि उपकरण की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक कृषि उपकरण खरीदने आया और मोलभाव करने के बाद चला गया। कुछ देर बाद वहीं युवक अपने एक साथी के साथ दोबारा दुकान पर आया। बातों में उलझा कर युवकों ने दुकानदार की चेन छीनने की कोशिश की। दुकानदार ने विरोध भी किया। इस दौरान दुकानदार और युवकों के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन युवकों ने दुकानदार को पकड़कर उसके मुंह पर टेप चिपका दी और चेन छीन कर फरार हो गए।
उसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार व कोतवाल सूर्य भूषण नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला। इनमें आरोपितों नजर आ रहे है। पुलिस अब इसी आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
शराब परोसने पर फूड कॉर्नर संचालक गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली की पुलिस ने शराब परोसने पर डाकपत्थर रोड स्थित फूड कॉर्नर के संचालक को गिरफ्तार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल व कोतवाल राजीव रौथाण ने रविवार की रात में सभी होटल व ढाबों की सघनता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस पर बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं डाकपत्थर रोड पर एक फूड कॉर्नर पर पहुंचे। यहां शराब परोसते मिलने पर संचालक रविंद्र राणा मूल निवासी ग्राम करडा, पुरोला, उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।