Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh Karnprayag Rail Project: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक अब होंगे 13 रेलवे स्टेशन, जानिए इन रेलवे स्टेशनों का क्रम

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 09:19 AM (IST)

    Rishikesh Karnprayag Rail Project ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत अब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे स्टेशनों की संख्या 13 होगी। इससे पहले परियोजना में 12 स्टेशन प्रस्तावित थे। पौड़ी जिले में मलेथा के पास जनासू में एक नया स्टेशन बनाया जाएगा।

    योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में लगे श्रमिक।

    ऋषिकेश, दुर्गा नौटियाल। Rishikesh Karnprayag Rail Project  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत अब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे स्टेशनों की संख्या 13 होगी। इससे पहले परियोजना में 12 स्टेशन प्रस्तावित थे। पौड़ी जिले में मलेथा के पास जनासू में एक नया स्टेशन बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। रेल विकास निगम ने परियोजना को कुल 10 पैकेज में बांटा हैं। इसके तहत पैकेज-1 का काम पूरा हो चुका है। पैकेज-1 में ऋषिकेश के वीरभद्र स्टेशन (पुनर्निर्माण) से योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन (नया निर्माण) व इससे आगे ढालवाला तक चंद्रभागा नदी पर रेल ब्रिज का काम शामिल था। रेल विकास निगम ने लॉकडाउन से पहले पैकेज-1 का काम लगभग पूरा कर दिया था। वर्तमान में ढालवाला चंद्रभागा नदी पर रेल ब्रिज का निर्माण जारी है, जबकि योग नगरी ऋषिकेश व वीरभद्र के बीच ट्रेन का सफल ट्रायल भी हो चुका है।

    परियोजना के अन्य नौ पैकेज में से आठ निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं। अब सिर्फ पैकेज-4 में निर्माण शुरू होना शेष है। इस पैकेज की टेंडरिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। रेल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुडी ने बताया कि पैकेज-4 में देवप्रयाग से जनासू तक 14.5 किलोमीटर लंबी टनल (सुरंग) का निर्माण किया जाना है। इसी के तहत जनासू में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है।

    यह रहेगा रेलवे स्टेशनों का क्रम 

    1- वीरभद्र, 2- योग नगरी ऋषिकेश, 3- शिवपुरी, 4- व्यासी, 5- देवप्रयाग, 6- जनासु, 7- मलेथा, 8- श्रीनगर (चौरास), 9- धारी देवी, 10- रुद्रप्रयाग (सुमेरपुर), 11- घोलतीर, 12- गौचर, 13- कर्णप्रयाग (सेवई)

    पौड़ी जिले में अब तीन स्टेशन होंगे

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना गढ़वाल मंडल के पांच जिलों देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली को जोड़ रही है। इस परियोजना के तहत जनासू में नया रेलवे स्टेशन शामिल होने से अब पौड़ी जिले में रेलवे स्टेशनों की संख्या तीन हो जाएगी। दो स्टेशन देवप्रयाग और धारी देवी भी इसी जिले में हैं।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट का बढ़ेगा दायरा, रेल नेटवर्क से जुड़ेगा गैरसैंण

    बोले अधिकारी

    ओमप्रकाश मालगुडी (परियोजना प्रबंधक, रेल विकास निगम) का कहना है कि देवप्रयाग से मलेथा की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक हो रही थी, जबकि रेलवे के नियमानुसार 10 से 15 किलोमीटर पर रेलवे स्टेशन होना चाहिए। पौड़ी जिले के निकटवर्ती गांवों को भी इस परियोजना से लाभान्वित करने के लिए अलग से जनासू में रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Rishikesh-Karnprayag Rail Project: ट्रायल सफल, पर रेल सेवाओं के संचालन को अभी इंतजार