ऋषिकेश में इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में चोरों ने लगाई सेंध Dehradun News
रेलवे रोड स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ऋषिकेश, जेएनएन। रेलवे रोड स्थित एक इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड पर स्टेट बैंक के सामने परमेंद्र मित्तल की कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग के नाम से दुकान है। जब वह दुकान पर आए तो दुकान के भीतर सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े थे और मुख्य काउंटर का गल्ला टूटा हुआ था। दुकान के पीछे ही उनका कार्यालय है, यहां का भी दरवाजा खुला था।
जब उन्होंने जांच की तो पता चला कि चोर तीसरी मंजिल पर बने गोदाम से नीचे दुकान पर आए। गोदाम के बाहर छत पर पैरों के निशान और इसके नीचे एक मंदिर की छत पर करीब चार फीट ऊंचा ड्रम मिला। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जोर मंदिर की छत से ड्रम के सहारे तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में पहुंचे।
यहां दरवाजा तोड़कर मुख्य दुकान तक पहुंचे। दुकान से नकदी चोरी हुई है। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि फिलहाल दुकानदार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: कार का शीशा तोड़ सामान चोरी के मामले में युवक गिरफ्तार Dehradun
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम सम्मानित
कोतवाली ऋषिकेश की श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में डीजीएम परिवहन निगम के घर करीब 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी का खुलासा करने वाली टीम को स्थानीय नागरिकों की ओर से सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में पार्षद विपिन पंत, विरेंद्र रमोला, स्थानीय ग्रामीण धर्म सिंह क्षेत्री, गोपाल कृष्ण बिजलवान, धन सिंह बिष्ट, अवतार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल, विशाल मणि भट्ट, वीरेंद्र नेगी, पूर्ण सिंह पयाल, कमलेश प्रसाद कुकरेती आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।