Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीई के तहत निजी स्‍कूलों में दाखिला लेने को घट रहा छात्रों का रुझान, इस बार 58 फीसद सीटें खाली

    शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के प्रति छात्रों का रुझान घटता जा रहा है। आरटीई के लिए स्कूलों में आरक्षित खाली सीटें इसका सबूत दे रही हैं। सत्र 2020-21 के लिए प्रदेशभर में 3506 स्कूलों में 25283 सीटें आरक्षित थीं।

    By Sumit KumarEdited By: Updated: Wed, 07 Jul 2021 05:50 AM (IST)
    Hero Image
    शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के प्रति छात्रों का रुझान घटता जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के प्रति छात्रों का रुझान घटता जा रहा है। आरटीई के लिए स्कूलों में आरक्षित खाली सीटें इसका सबूत दे रही हैं। सत्र 2020-21 के लिए प्रदेशभर में 3506 स्कूलों में 25283 सीटें आरक्षित थीं। इसमें से 14699 यानी 58.14 फीसद सीटें खाली रह गई हैं। पिछले वर्ष भी 57 फीसद सीटें खाली रह गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिलों के लिए मंगलवार को छह जिलों में आनलाइन और सात जिलों में आफलाइन माध्यम से लाटरी हुई। आनलाइन लाटरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी इंडस एक्शन संस्था को थी, वहीं अन्य जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी की निगरानी में लाटरी हुई। समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना अपर निदेशक डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि प्रदेश भर में इस सत्र के लिए 3506 स्कूलों में 25283 सीट आरक्षित थीं, जिनमें दाखिलों के लिए 16563 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था। मंगलवार को हुई लाटरी में 10584 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। पंजीकृत छात्रों में से 5979 फार्म दस्तावेज दुरुस्त नहीं होने के कारण निरस्त हो गए। लाटरी प्रक्रिया के दौरान शिक्षा का अधिकार प्रकोष्ठ विशेषज्ञ पल्लवी नैन, इंडक्शन संस्था के प्रतिनिधि द्रोण तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी मदन मोहन जोशी, प्रभारी राज्य समन्वयक सुनील दत्त भट्ट, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। दाखिले की प्रक्रिया भी आज यानी बुधवार से ही शुरू हो जएगी।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों में मिलेगा संधू के अनुभव का लाभ, पढ़ि‍ए पूरी खबर

     

    हेल्पलाइन पर करें संपर्क

    दाखिलों से संबंधित जानकारी के लिए छात्र एवं अभिभावक हेल्पलाइन नंबर और भी संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 011-40845192 पर कॉल कर सकते हैं।

    किन जिलों में क्या रही स्थिति

    • जिला, स्कूल, आरक्षित सीटें, पंजीकृत छात्र, चयनित बच्चे
    • अल्मोड़ा, 222, 1277, 608, 493
    • चमोली, 166, 637, 129, 111
    • देहरादून, 691, 4997, 5979, 2711
    • हरिद्वार, 672, 6231, 1429, 933
    • नैनीताल, 394, 2934, 1716, 1233
    • यूएस नगर, 700, 6731, 4466, 3009
    • बागेश्वर, 61, 146, 283, 254
    • चंपावत, 79, 118, 518, 470
    • पौड़ी, 127, 515, 592, 555
    • पिथौरागढ़, 117, 777, 387, 384
    • रुद्रप्रयाग, 133, 565, 72, 51
    • टिहरी, 50, 125, 84, 84
    • उत्तरकाशी, 94, 230, 300, 297

    यह भी पढ़ें-गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक पीने के लिए उपयुक्त है गंगा जल, शोध में सामने आई यह बात