Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक पीने के लिए उपयुक्त है गंगा जल, शोध में सामने आई यह बात

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 09:28 AM (IST)

    गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक गंगा जल की निर्मलता और स्वच्छता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक भागीरथी (गंगा) का जल पीने के उपयुक्त पाया गया। यह शोध अध्ययन में उत्तरकाशी निवासी शिक्षक डॉ. शंभू नौटियाल ने किया।

    Hero Image
    गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक पीने के लिए उपयुक्त है गंगा जल।

    शैलेंद्र गोदियाल, उत्तरकाशी। गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक गंगा जल की निर्मलता और स्वच्छता के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक भागीरथी (गंगा) का जल पीने के उपयुक्त पाया गया। यह शोध अध्ययन में उत्तरकाशी निवासी शिक्षक डॉ. शंभू नौटियाल ने किया। इसके लिए उन्होंने उत्तरकाशी में अपने घर पर लैब स्थापित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015 में डॉ. शंभू नौटियाल की पीएचडी भी भागीरथी (गंगा) के अध्ययन पर ही है। डा. शंभू नौटियाल के अनुसार गंगोत्री से लेकर उत्तरकाशी तक गंगा पूरी तरह से स्वच्छ और निर्मल है। इसका कारण वे कोविड कर्फ्यू और गत वर्ष के लॉकडाउन को भी मानते हैं।

    कोरोना महामारी से वैश्विक स्तर पर जहां चारों ओर नुकसान पहुंचा है, वहीं प्रकृति, पर्यावरण व जीवनदायनी नदियों ने राहत की सांस ली है। खासकर गंगा की बात करें तो गंगा जल को जीवन एवं संस्कृति आधार माना गया है। आस्था को लेकर गंगा जल का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। गंगा के मायका कहने जाने वाले उत्तरकाशी-गंगोत्री क्षेत्र में गंगा की अविरलता और निर्मलता आस्था को और अधिक बढ़ा देती है।

    गंगा जल की गुणवत्ता को लेकर शोध कर रहे डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल कहते हैं के उनके शोध अध्ययन में यह बात निकल कर आयी है कि कोविड काल के दौरान गंगा जल के गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है। जबकि पिछले वर्षों में कुछ संस्थाओं ने उत्तरकाशी में भी गंगा जल को पीने योग्य नहीं पाया था।

    डॉ. शंभू नौटियाल कहते हैं कि उन्होंने कोविड काल में गंगोत्री, उत्तरकाशी तथा ऋषिकेश से गंगा जल के नमूने संग्रह कर उसके परीक्षण किया। सभी संग्रह नमूने स्वीकार्य सीमा और अनुमेय सीमा के अधीन पीने व नहाने योग्य पाए गए। हालांकि, गंगोत्री व उत्तरकाशी से संग्रह जल की गुणवत्ता तुलनात्मक रूप से ऋषिकेश से बेहतर मिले है। परिणाम बताते हैं कि इस बार पर्यटकों के कम आवाजाही से गंगा जल के गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है।

    वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में मानवीय हस्तक्षेप ज्यादा होने से जल की गुणवत्ता कुछ प्रभावित हुई है। बायोलॉजिकल पैरामीटर जैसे ई-कोलाई अधिकतम ऋषिकेश में व गंगोत्री तथा उत्तरकाशी में बैक्टीरिया मानक स्तर से बेहद कम पाया गया। रिपोर्ट दर्शाता है कि जैसे जैसे मानवीय हस्तक्षेप बढ़ रहा है, पवित्र गंगा जल के गुणवत्ता में ह्रास देखने को मिल रहे हैं।

    मई 2021 में गंगोत्री में गंगा जल की अध्ययन रिपोर्ट के आंकड़ें

    • गंगा जल पारदर्शिता -23 सेमी.
    • हाइड्रोजन आयन सान्द्रण - 7.4 पीएच
    • घुलित आक्सीजन - 9 एमएलडी
    • धुंधलापन (टर्बीडिटी) -6 एनटीयू,
    • कुल घुलित ठोस (टीडीएस) 47 एमएलडी
    • जैव रासायनिक आक्सीजन मांग-1.2 एमएलडी
    • कुल क्षारीयता -10 पीपीएम,
    • कुल कठोरता -47.59 एमएलडी
    • क्लोराइड -1.4 एमएलडी
    • सोडियम - 4.5 एमएलडी
    • पोटेशियम -1.2 एमएलडी
    • मई 2021 में उत्तरकाशी में गंगा जल की अध्ययन रिपोर्ट के आंकड़ें
    • गंगा जल पारदर्शिता -25 सेमी.
    • हाइड्रोजन आयन सान्द्रण - 6.8 पीएच
    • घुलित आक्सीजन -6.9 एमएलडी
    • धुंधलापन (टर्बीडिटी) -5.5 एनटीयू,
    • कुल घुलित ठोस (टीडीएस)- 54 एमएलडी
    • जैव रासायनिक आक्सीजन मांग-1.5 एमएलडी
    • कुल क्षारीयता -12, पीपीएम,
    • कुल कठोरता -65.7 एमएलडी
    • क्लोराइड -3.5 एमएलडी
    • सोडियम -6.8 एमएलडी
    • सल्फेट -14 एमएलडी
    • पोटेशियम -1.6 एमएलडी

    मई 2021 में ऋषिकेश में गंगा जल की अध्ययन रिपोर्ट के आंकड़ें

    • गंगा जल पारदर्शिता -20 सेमी.
    • हाइड्रोजन आयन सान्द्रण - 7.6 पीएच
    • घुलित आक्सीजन - 7 एमएलडी
    • धुंधलापन (टर्बीडिटी) -6.9 एनटीयू,
    • कुल घुलित ठोस (टीडीएस) -72 एमएलडी
    • जैव रासायनिक आक्सीजन मांग -3.2 एमएलडी
    • कुल क्षारीयता -14 पीपीएम,
    • कुल कठोरता -71 एमएलडी
    • क्लोराइड -4.5 एमएलडी
    • सोडियम -8.5 एमएलडी
    • सल्फेट -16 एमएलडी
    • पोटेशियम -2.8 एमएलडी

    ये दिए सुझाव

    राइका भंकोली में विज्ञान के शिक्षक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि गंगा की स्वच्छता के लिए गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक गंगा साक्षरता की जरूरत है। गंगा के दोनों ओर औषधीय पौधों की हरित पट्टी होनी चाहिए। गंगा में गिर रहे गंदे नालों और सीवर नालों की टेपिंग और ट्रीटमेंट सही तरीके से हो। गंगा किनारे के कृषि क्षेत्र में रसायनिक खादों के प्रयोग पर रोक लगाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड में 12 हजार हेक्टेयर से हटेगी कुर्री, तैयार होंगे घास के मैदान