Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन लूट मामले में पांच थानाध्यक्षों को दो दिन का अल्टीमेट, बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हटाया जा सकते हैं

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 04:22 PM (IST)

    चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब तक पुलिस के हाथ लगी जानकारी के अनुसार आरोपित छह जगह ...और पढ़ें

    Hero Image
    यदि रविवार शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: हर्रावाला से सेलाकुई तक चेन लूट की छह वारदात को अंजाम देने वाले तीसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए। जिन थाना क्षेत्रों में ये वारदात हुईं, उनके थानाध्यक्षों को एसएसपी ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि रविवार शाम तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन्हें हटाया भी जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अब तक पुलिस के हाथ लगी जानकारी के अनुसार आरोपित छह जगह चेन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सेलाकुई से जंगल के रास्ते विकासनगर पहुंचे और वहां से भी जंगल के रास्ते फरार हो गए। आरोपित लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी कहीं छोड़कर चले गए। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित तीन टीम उत्तर प्रदेश भेजी हैं।

    एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि हर्रावाला पुलिस चौकी इंचार्ज, रायपुर थानाध्यक्ष, कैंट, पटेलनगर कोतवाली और सेलाकुई के थानाध्यक्ष को आरोपितों के बारे में काफी जानकारी दी गई है। सभी को रविवार शाम तक का वक्त दिया गया है। यदि इस दौरान गिरफ्तारी नहीं की गई तो उन्हें थाना-कोतवाली से हटाया भी जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- देहरादून : इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसा और पिस्तौल की नोक पर की लूट, पुलिस ने कुछ ही देर बाद किया गिरफ्तार

    लापरवाही के कारण उत्तराखंड से बाहर निकले आरोपित

    छह जगह लूट की वारदात को अंजाम देने और समय पर अलर्ट करने के बावजूद भी बदमाश उत्तराखंड की सीमा से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। यदि पुलिस समय पर अलर्ट हो जाती और उनकी धरपकड़ शुरू कर देती तो वह सीमा से बाहर नहीं निकल सकते थे।

    एसएसपी ने ली थानाध्यक्षों की क्लास

    शनिवार शाम को एक बार फिर एसएसपी ने थानाध्यक्षों को बुलाकर उनकी क्लास ली। जिन थानाक्षेत्रों में चेन लूट की घटनाएं हुई हैं, उन थानाध्यक्षों को आरोपितों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उन्हें खुद दबिश देने के लिए भी कहा है।

    यह भी पढ़ें- तीन साल के बच्‍चे को उठाकर गोशाला में ले गए तीन दरिंदे, मां ने सुनी मासूम की चीख तो मंजर देख फट गया कलेजा