देहरादून : इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसा और पिस्तौल की नोक पर की लूट, पुलिस ने कुछ ही देर बाद किया गिरफ्तार
इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे आरोपित ने पिस्तौल की नोक पर महिला से सोने के गहने व अन्य सामान लूट लिया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम म ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून : क्लेमेनटाउन में एक युवक ने पिस्तौल की नोक पर वृद्धा से गहने लूट लिए। क्लेमेनटाउन और पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आरोपित को आइएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्तौल चोरी का था। वहीं लापरवाही पर एसएसपी ने आइएसबीटी चौकी इंचार्ज विवेक राठी को निलंबित कर दिया।
एसएसपी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे आरोपित ने क्लेमेनटाउन के टर्नर रोड स्थित लेन नंबर सी-19 में जाकर घर का गेट खटखटाया। घर में मौजूद मंगलेश शर्मा बाहर आईं। आरोपित ने कहा कि आपके यहां से इंटरनेट कनेक्शन की शिकायत है और अंदर घुस गया। वह इंटरनेट का बाक्स चेक करने लगा और एक बार छत पर गया।
थोड़ी ही देर में आरोपित ने एक गिलास पानी मांगा। जैसे ही वृद्धा किचन की ओर गई तो आरोपित ने जेब से पिस्तौल निकाला और कमरे में एक फायर जमीन पर किया। पिस्तौल दिखाकर उसने वृद्धा से गहने व नकदी निकालने को कहा। वृद्धा डर गई और आरोपित को सोने के कंगन, सोने की चेन, कानों की बाली दे दी। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया।
वृद्धा ने इस संबंध में कंट्रोल रूम में फोन किया तो क्लेमेनटाउन के एसओ दीपक कठैत व एसएसआइ शोएब अली मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपित की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह आइएसबीटी की ओर गया है। एसओ दीपक कठैत ने आइएसबीटी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने आइएसबीटी में चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपित एक बस के अंदर मिला। पुलिस को सामने देखकर आरोपित ने पिस्तौल तान दी। पुलिस ने आरोपित से पिस्तौल छीन लिया और गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटे गए गहने बरामद कर लिए। आरोपित की पहचान चंद्रबनी निवासी दीपेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।
पहले पड़ोस में बनाई थी लूट की योजना
टर्नर रोड में लेन नंबर सी-19 के जिस घर में आरोपित दीपेंद्र चौधरी ने लूट को अंजाम दिया था, इससे पहले उसने दूसरे घर का गेट खटखटाया था। मकान मालिक बाहर आए, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला।
घर में अकेली थी वृद्धा
मंगलेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते 2020 में पति की मृत्यु हो गई थी। उनका बेटा बंगलुरु गया है। इन दिनों वह घर पर अकेली हैं। आरोपित जब घर से भागा तो उसके पीछे कुछ दूर तक पालतू डागी भागा था।
चोरी के मामले में जेल जा चुका है आरोपित
पूछताछ में आरोपित दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वह फाइबर केबल ठीक करने का कार्य करता था। इस समय उसको कहीं काम नहीं मिला तो उसने पैसे कमाने के लिए लूट को अंजाम दिया। इससे पहले भी उसने मोहब्बेवाला क्षेत्र में चोरी की थी। इस मामले में वह जेल गया था। पुलिस आरोपित का आपराधिक रिकार्ड जांच रही है।
मोहब्बेवाला से चोरी की थी पिस्तौल
एसएसपी ने बताया कि आरोपित ने 27 अप्रैल को मोहब्बेवाला से पिस्तौल चोरी की थी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने शमीम आलम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। शमीम आलम ने बताया था कि उनकी पत्नी पूर्व पुलिस निरीक्षक हैं। पत्नी को लेकर वह अस्पताल गए थे, इसी दौरान उनके घर से नौ कारतूस समेत पिस्तौल व लैपटाप चोरी हो गया था।
चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज
पिस्तौल चोरी होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन तलाश के लिए कोई प्रयास नहीं किए। इसे लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज विवेक राठी को निलंबित कर दिया।
घर में अकेले रहने वाले बुजुर्ग रहें सचेत
- बाहर वाले पर यकीन ना करें। खासकर अगर कोई यह कह रहा है कि वह घर बैठे आपके सोने के गहने पालिश कर देगा या टीवी, फोन, वाटर प्यूरीफायर ठीक करेगा।
- दरवाजे पर पीप होल अवश्य लगवाएं, ताकि उससे देख सकें कि बाहर कौन है।
- अगर घर में अंधेरा रहता हो तो ऐसे घर पर चोरों की नजर सबसे अधिक रहती है, इसलिए अपने घर, बालकनी या कंपाउंड में पर्याप्त रोशनी का इंतजाम करें।
- आपका नौकर अगर किसी को अपने साथ लेकर आए या अपना रिश्तेदार कहकर आपसे मिलवाए तो अंदर आने की इजाजत न दें।
- अगर आप शहर से कहीं बाहर जा रहे हों तो भी ऐसा लगना चाहिए कि घर में कोई है। अगर संभव हो तो अपने पड़ोसी को एक चाबी दे जाएं, ताकि वह दिन में घर के परदे खोल दे और रात को बंद कर दे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।