Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई व्यवस्था परखने शहर में निकली महापौर, वितरित किए डस्टबिन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 04:21 PM (IST)

    ग्रामीण क्षेत्र सफाई व्यवस्था को परखने पहुंची नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में दुकानदारों को स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए डस्टबिन वितरित किए। कुछ जगहों पर कई जगह स्वयं झाड़ू भी थामा।

    Hero Image
    नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने दुकानदारों को स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए डस्टबिन वितरित किए।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ग्रामीण क्षेत्र सफाई व्यवस्था को परखने पहुंची नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने गीता नगर एवं बापू ग्राम क्षेत्र में दुकानदारों को स्वच्छता रखने का संदेश देते हुए डस्टबिन वितरित किए। कुछ जगहों पर दुकानों के बाहर कूड़ा एवं पॉलिथीन पड़े होने पर उन्होंने दुकानदारो से नाराजगी भी जताई। नागरिकों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने कई जगह स्वयं झाड़ू भी थामा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की महापौर गीता नगर, बापू ग्राम सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थाओं को परखने के लिए पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। कुछ स्थानों पर महापौर की ओर से स्थानीय दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए गए। महापौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए हर आवश्यक कदम निगम प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: जीएसटी कर रहा है सुक्ष्म व्यपारियों का उत्पीड़न, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    इस दौरान स्थानीय पार्षद विजय बडोनी,  बिजेंद्र मोगा, रश्मि देवी, अनिता प्रधान, रविंद्र राणा, सुभाष बाल्मीकि, प्रवेश कुमार, राजेश कोटियाल, प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल, निखिल बर्त्वाल, नगर निगम के सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, राकेश खेरवाल आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दहेज के आरोपितों को 14 वर्ष की सजा, अदालत ने सात साल बाद सुनाया फैसला