Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश घूमने आए दस प्रशिक्षु IPS की तबीयत बिगड़ी, एम्स में करीब तीन घंटे चला इलाज

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 02:57 PM (IST)

    तीर्थनगरी घूमने आए सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के दस प्रशिक्षु आइपीएस का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। इन सभी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य खराब होने का कारण फूड प्वाइजनिंग सामने आया।

    Hero Image
    ऋषिकेश घूमने आए दस प्रशिक्षु IPS की तबीयत बिगड़ी।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी घूमने आए सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के दस प्रशिक्षु आइपीएस का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। इन सभी को एम्स ऋषिकेश में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य खराब होने का कारण फूड प्वाइजनिंग सामने आया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की सायं करीब चार बजे सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के दस प्रशिक्षु आइपीएस तीर्थनगरी पहुंचे थे। शुक्रवार को दल राङ्क्षफ्टग का आनंद उठाने मुनिकीरेती कौडिय़ाला ईको टूरिज्म जोन में पहुंचा। उन्होंने शिवपुरी स्थित एक ढाबे में नाश्ता किया। जिसके बाद उन्होंने कुछ ब्रेड पकौड़े व सैंडविच पैक करवाए और चले गए। वह शिवपुरी के ही एक कैंप में ठहरे। यहां उन्हें उल्टी, पेटदर्द, दस्त की शिकायत होने लगी। फूड प्वाइजनिंग की आशंका को देखते हुए उन्हें टीम कॉर्डिनेटर ने एम्स ऋषिकेश पहुंचाया। जहां करीब तीन घंटे के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दस प्रशिक्षु आइपीएस को फूड प्वाइजनिंग के चलते तबीयत बिगड़ने पर एम्स लाया गया था। जहां करीब तीन घंटे के उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार चमोली ने जानकारी होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

    प्रशिक्षु आइपीएस के दल ने नहीं की शिकायत 

    टिहरी जनपद के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि यह मामला सामने आया था। उन्होंने टीम कॉर्डिनेटर से शिकायत देने के लिए कहा। उन्होंने इन्कार कर दिया। उन्हें विभाग के पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है। बताया कि संबंधित ढाबा सहित अन्य दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- दून लौटे जिलाधिकारी ने संभाला काम, कोरोना की व्यवथस्थाओं पर सख्ती

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें