Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून लौटे जिलाधिकारी ने संभाला काम, कोरोना की व्यवथस्थाओं पर सख्ती

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 11:14 AM (IST)

    लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में 22 फरवरी से मिड करियर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव दून लौट आए हैं। करीब एक माह बाद कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    Hero Image
    दून लौटे जिलाधिकारी ने संभाला काम, कोरोना की व्यवथस्थाओं पर सख्ती।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में 22 फरवरी से मिड करियर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव दून लौट आए हैं। करीब एक माह बाद कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर निगम, पुलिस के अधिकारियों समेत सभी उपजिलाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ गया है और सभी को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करना होगा। 

    उन्होंने कहा कि आशारोड़ी, कुल्हाल चैक पोस्ट समेत रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रभावित राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की गहन निगरानी की जाए। साथ ही रैंडम सैंपलिंग के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के  सैंपल लिए जाएं। यथासंभव आमजन को भी कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए। वहीं, उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर व होर्डिंग्स के माध्यम से संक्रमण की रोकथाम के संदेश प्रचारित करने को कहा।

    कोरोना की रोकथाम को बरतें सख्ती: उपजिलाधिकारी

    विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मसूरी प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने विभिन्न विभागों व आवासीय स्कूलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने सभी को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। कचहरी परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय सभागार में हुई बैठक में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कोरोना एक बार फिर से पूरे देश में पैर पसारने लगा है। हालांकि मसूरी में अभी ऐसी स्थिति नहीं है, लेकिन अभी से सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। 

    उन्होंने कहा कि मसूरी में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, इसके अलावा आवासीय स्कूलों में कई देशों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस लिहाज से भी एहतियात बरतनी होगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ पूर्व की भांति चालान की कार्रवाई की जाए। उन्होंने टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों से भी स्वयं एवं मसूरी आने वाले पर्यटकों को मास्क पहनने को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाएं। 

    उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर व रैपिड टेस्ट में तेजी लाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो कुठालगेट में भी टेङ्क्षस्टग शुरू की जाएगी। बैठक में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, एसएसआइ मनोहर ङ्क्षसह रावत, जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत, होटल एसोसिएशन से संदीप साहनी, संजय अग्रवाल, डॉ. प्रदीप राणा, पालिका सभाषद सरिता पंवार, सरिता कोहली व सेंटजॉर्ज कॉलेज, वाइनवर्ग एलन स्कूल, ओकग्रोव स्कूल एवं वुडस्टॉक स्कूल आदि के  प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Kumaon Weather Update : सोमवार से फिर बदलेगा मौसम, कुमाऊं के कई जिलों में हो सकती है बारिश

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें