Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में पांच दिन में पांच डिग्री चढ़ा पारा, फिर बढ़ेगी गर्मी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 05:00 AM (IST)

    देहरादून में पांच दिन में पारा उछलकर बुधवार को 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। ऐसा ही हाल दूसरे मैदानी क्षेत्रों का भी है।

    देहरादून में पांच दिन में पांच डिग्री चढ़ा पारा, फिर बढ़ेगी गर्मी

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम का जैसा रुख है, उससे साफ है कि अब आने वाले दिनों में गर्मी फिर बढ़ेगी। अब दून को ही ले लीजिए। पांच दिन में पारा उछलकर बुधवार को 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। ऐसा ही हाल दूसरे मैदानी क्षेत्रों का भी है। मौसम विभाग के मुताबिकमौसम शुष्क रहने के साथ ही पारे में उछाल का क्रम बना रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूबे में चार से सात अप्रैल तक चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के चलते राहत रही, लेकिन अब पारे की उछाल के साथ ही यह राहत काफूर होने लगी है। दुपहरी में धूप चुभने लगी है तो हवा में भी हल्की गर्माहट है। दिन में हल्की उमस भी महसूस होने लगी है। दून समेत सूबे के मैदानी क्षेत्रों में यही तस्वीर नुमायां हुई। वहीं, पर्वतीय इलाकों में फिलहाल राहत बरकरार है।

    दून में स्थिति

    तिथि------------अधिकतम तापमान (डि.से.में)

    12 अप्रैल------------------35.0

    11 अप्रैल-----------------34.6

    10 अप्रैल-----------------30.6

    09 अप्रैल-----------------30.4

    08 अप्रैल-----------------31.4

    07 अप्रैल------------------30.2

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में फुहारें

    यह भी पढ़ें: चमोली में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश